Pali Ls Election Result: Bjp’s Pp Choudhary Scored A Hat-trick Of Victory On Pali Lok Sabha Seat – Amar Ujala Hindi News Live
पाली में पीपी चौधरी की हैट्रिक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पाली लोकसभा सीट पर भाजपा के पीपी चौधरी ने हैट्रिक लगाकर भाजपा को जीत दिलाई है। लगातार तीसरी बार इस सीट को भाजपा की झोली में डाल दिया है।
पीपी चौधरी ने 2 लाख 45 हजार 351 मतों से जीत हासिल कर कांग्रेस की संगीता बेनीवाल को पराजित किया है। इन चुनावों में पीपी चौधरी को सात लाख 57 हजार 389 मत मिले, जबकि संगीता बेनीवाल को 5 लाख 12 हजार 038 मत मिले हैं।
चुनाव की रणभेरी बजने के बाद पाली लोकसभा सीट पर काबिज होने के लिए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने पूरा दमखम लगाया था, परंतु जीत का सेहरा भाजपा के सिर पर बंधा है।
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से हुई मतगणना
लोकसभा आम चुनाव को लेकर मंगलवार को राजकीय बांगड़ महाविद्यालय में मतगणना निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। मतगणना को लेकर सुबह से ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर विधानसभावार संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा की गई आवश्यक तैयारियों को जांचा। मंगलवार को हुई मतगणना में भाजपा के पीपी चौधरी 2 लाख 45 हजार 351 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए।
किसे मिले कितने वोट
जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के पीपी चौधरी को 7 लाख 57 हजार 389 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस की संगीता बेनिवाल को 5 लाख 12 हजार 38 मत, महेन्द्र रेगर को 11101, जीवाराम राणा को 8347, बस्तीराम को 1586, आनन्द कुमार परिहार को 1335, केसाराम को 1345, दीपक बामणिया को 1288, भीयाराम को 1345, मुकेश सैनी को 2523, लाल सिंह देवासी को 19002, श्रवणराम देवासी को 5593, हुकम सिंह को 17097 मत मिले तथा 13853 मत नोटा को मिले। जिला निर्वाचन अधिकारी एलएन मंत्री ने मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी पीपी चौधरी को प्रमाण पत्र प्रदान किया।