Published On: Wed, Dec 25th, 2024

Pakistan Airstrike: अफगानिस्तान पर पाकिस्तान का हवाई हमला, 15 लोगों की मौत; मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका


Pakistani airstrikes On Afghanistan update casualties Injuries many kills world news

पाकिस्तान का अफगानिस्तान पर हवाई हमला
– फोटो : ANI

विस्तार


अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पक्तिका प्रांत के बरमल जिले में पाकिस्तान के हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 15 लोग मारे गए हैं। पाकिस्तान का यह हमला 24 दिसंबर की रात को हुआ, जिसमें सात गांवों को निशाना बनाया गया। इस हमले में शिकार बनाए गए गावों में लामन गांव भी शामिल है जहां एक ही परिवार के पांच सदस्य मारे गए। रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले को पाकिस्तानी जेट्स ने अंजाम दिया है।

Trending Videos

बता दें कि हालांकि पाकिस्तान ने आधिकारिक तौर पर इस हवाई हमले की पुष्टि नहीं की है लेकिन सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि यह हमला अफगानिस्तान में तालिबान के ठिकानों पर किया गया था। बताया जा रहा है कि इस हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़ने की भी संभावना है।  

बरमल गांव में मची भारी तबाही

जानकारी के अनुसार इस हमले के कारण बरमल के मुर्ग बाजार गांव में भारी तबाही हुई है, जिससे मानवीय संकट और बढ़ गया है। मामले में स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस हमले में बड़ी संख्या में नागरिक घायल हुए हैं और क्षेत्र में नुकसान हुआ है। तलाशी अभियान जारी है और मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

तालिबान रक्षा मंत्रालय का बयान

इस मामले में तालिबान के रक्षा मंत्रालय ने इन हमलों की कड़ी निंदा की है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह उनका वैध अधिकार है अपनी भूमि और संप्रभुता की रक्षा करना। इसके साथ ही मंत्रालय ने दावा किया कि इस हमले में वजीरिस्तानी शरणार्थी भी मारे गए हैं।

आरोप प्रत्यारोप के बीच बढ़ता मामला

बात अब हमले के कारण की करें तो यह हमला पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच हुई है। खासकर पाकिस्तान में तालिबान के आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर। मामले में पाकिस्तान  आरोप लगाता है कि अफगानिस्तान में तालिबान इन आतंकवादियों को पनाह दे रहा है जबकि अफगान तालिबान इस आरोप से इनकार करता है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>