Published On: Sat, Oct 5th, 2024

Opportunity For Youth To Get Employment, Suzuki Motors Gujarat Will Organize A Job Fair To Fill 800 Posts – Amar Ujala Hindi News Live


Opportunity for youth to get employment, Suzuki Motors Gujarat will organize a job fair to fill 800 posts

रोजगार मेला(सांकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (दाड़ी) धर्मशाला में रोजगार मेले के जरिये सुजुकी मोटर्स गुजरात 800 युवाओं को रोजगार देगी। इसके लिए आईटीआई दाड़ी में 7 अक्तूबर को सुबह 10:00 बजे से साक्षात्कार शुरू होंगे। इस दौरान 2017 से 2024 तक के विभिन्न ट्रेडों के पासआउट अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं। आईटीआई दाड़ी के प्रधानाचार्य राजेश कुमार पुरी ने बताया कि सुजुकी मोटर्स गुजरात की ओर से संस्थान में 7 अक्तूबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

Trending Videos

उन्होंने बताया कि इस दौरान 18 से 24 आयु वर्ग के अभ्यर्थी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं। साक्षात्कार में 2017 से 2024 के  फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई ऑटोमाबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर, जनरल वायरमैन, इलेक्ट्राॅनिक मैकेनिक और शीट मैटल वर्कर का प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।

 उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के पास एनसीबीवी या एससीवीटी का प्रमाणपत्र होना जरूरी है। साक्षात्कार में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को गुजरात में नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी 7 अक्तूबर को सुबह 10:00 बजे संस्थान में आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। साक्षात्कार में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ दसवीं और आईटीआई के मूल प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, तीन फोटो और अन्य प्रमाणपत्रों की फोटो प्रतियां लेकर आएं। उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार में केवल हिमाचल प्रदेश से संबंधित अभ्यर्थी ही हिस्सा ले सकते हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>