Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

Online Attendance Of Students And Teachers In Govt Schools Of Himachal, New System Started – Amar Ujala Hindi News Live


online Attendance of students and teachers in govt schools of himachal, new system started

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों, शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में शुक्रवार से विद्यार्थियों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था शुरू हो गई है। ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियां समाप्त होते ही पूरे प्रदेश में इस नई व्यवस्था को लागू कर दिया गया है।  मोबाइल एप से हाजिरी लगते ही विद्या समीक्षा केंद्र में हाजिरी का डाटा ट्रांसफर हो जाएगा। शिक्षा विभाग ने स्मार्ट उपस्थिति एप से हाजिरी अनिवार्य करने के जिला उपनिदेशकों को निर्देश जारी कर दिए हैं। शिमला के सुन्नी शिक्षा खंड में ट्रायल सफल रहने के बाद अब पूरे प्रदेश में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है।

Trending Videos

स्कूलों में अब शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को समय पर आना ही होगा। उनकी हाजिरी मोबाइल एप से दर्ज की जाएगी। इसमें समय और लोकेशन अपने आप आ जाएंगे। इस नई व्यवस्था को दो अगस्त से सभी स्कूलों के लिए लागू कर दिया गया है। बीते माह ट्रायल आधार पर इस व्यवस्था को शुरू किया गया था। व्यवस्था को समझने के लिए कुछ दिन दिए गए थे। इसके लिए संबंधित शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। मोबाइल के लिए अलग से एप बनाया गया है। एप के माध्यम से शिक्षकों को स्टाफ लॉगिन से पहले खुद की हाजिरी दर्ज करानी होगी। 

उसके बाद अपनी कक्षा के सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इससे विद्यार्थियों का रियल टाइम डाटा एकत्र होगा। ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कराने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभाग अनुशासनात्मक कार्रवाई भी करेगा। प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले करीब आठ 8 लाख विद्यार्थियों और करीब 80 हजार शिक्षकों का डाटा यू-डाइस पोर्टल पर ऑनलाइन उपलब्ध है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के आदेशों पर शिक्षा विभाग ने इस व्यवस्था को लागू किया है। हर जिले में विद्या समीक्षा केंद्र स्थापित कर दिए गए हैं। इस ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में विद्यार्थियों के नाम, स्कूल और कक्षावार सहित पूरा ब्योरा होगा। उसके आधार पर शिक्षा विभाग इसे मॉनिटर करेगा।

शिक्षा विभाग को मिले हिंदी विषय के 113 प्रवक्ता

शिक्षा विभाग को हिंदी विषय के 113 प्रवक्ता स्कूल न्यू मिल गए हैं। राज्य लोकसेवा आयोग ने वीरवार को परीक्षा परिणाम जारी किया। सात अप्रैल को इस बाबत लिखित परीक्षा हुई थी। आयेाग ने चयनित अभ्यर्थियों की सूची नियुक्तियां देने के लिए शिक्षा विभाग को भेज दी है। प्रवक्ता स्कूल न्यू हिंदी के 117 पद भरने के लिए अक्तूबर 2023 में विज्ञापन जारी हुआ था। ब्यूरो

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>