Published On: Sun, Aug 11th, 2024

One Way Chandigarh Manali National Highway Restored After Eight Hours – Amar Ujala Hindi News Live


One way Chandigarh Manali National Highway restored after eight hours

चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


मंडी जिले के पंडोह के 9 मील के पास 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए एक तरफा बहाल हो गया है। बीती रात 11 बजे के करीब 9 मील में पहाड़ी से एक बार फिर भारी मात्रा में मलबा आ गया था। मलबा गिरने कारण 9 मील में दलदल जैसी स्थिति बन गई थी। इसके बाद मंडी पुलिस द्वारा दोनों ओर से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया था।

Trending Videos

पंडोह के बीच फंसे हुए छोटे वाहनों को वाया चैलचौक होते हुए सुंदरनगर भेजा गया है। वहीं, बीती रात कैंची मोड़ के पास भी पत्थर गिरने के कारण हाईवे कुछ घंटों के लिए बंद रहा। हाईवे के दोनों ओर सैकड़ों की संख्या में अभी भी वाहन फंसे हैं, जिन्हें ट्रैफिक रोक-रोकर निकाला जा रहा है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि सुबह 7 बजे ट्रैफिक को एक तरफा बहाल कर दिया गया है।

उधर, भारी बारिश के चलते मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। बता दें कि पिछली बरसात में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर 9 मील के पास सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसे फिर से मिट्टी डालकर बनाया गया है, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी यहां पर एनएचएआई की ओर से कोई भी डंगा नहीं लगाया गया है। हाईवे के एक ओर ब्यास नदी बह रही है तो दूसरी ओर पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। इससें एक बार फिर नेशनल हाइवे बंद होने की कगार पर पहुंच गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>