One Party Beat Up The People Of The Other Party Badly In A Land Dispute – Amar Ujala Hindi News Live


एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को बुरी तरह पीटा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पीड़ित के पिता ताहिर हुसैन ने बताया कि हमारे दूसरे परिवार के लोगों से सात बिस्वा जमीन को लेकर हमारा काफी बार झगड़ा हो चुका है। आज सुबह हम हमारे परिवार के लोग खेत पर खड़े थे और वहीं पर मोहम्मद आजाद, तसवार, आजम, अशफाक, निषाद और इंसाफ ने मेरे दोनों बेटे तौसीफ और शकील पर रॉड से हमला कर दिया।
इस हमले में मेरे दोनों बेटे घायल हो गए, जिनको पहाड़ी के अस्पताल में लेकर गए, जहां से शकील को प्राथमिक उपचार देकर वहीं से छुट्टी दे दी गई। वहीं तौसीफ को गंभीर अवस्था के चलते अलवर के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित परिवार का कहना है कि उन लोगों ने काफी बार इसी जमीन को लेकर हमसे झगड़ा किया है, लेकिन परिवार का माहौल ना बिगड़े, इसलिए हमने आज तक कोई मुकदमा नहीं किया। अब उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।