One arrested for smuggling opium in Pratapgarh | प्रतापगढ़ में अफीम तस्करी करते एक गिरफ्तार: नाकाबंदी देख भाग रहा था, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा; 45 ग्राम अफीम बरामद – pratapgarh (Rajasthan) News

प्रतापगढ़ में अफीम की तस्करी करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 45 ग्राम अफीम बरामद की गई है। साथ ही तस्करी के लिए उपयोग में ली जा रही बाइक को भी जब्त कर लिया है। जब्त अफीम की कीमत 25 हजार रुपए बताई जा रही है।
.
रठांजना थाना अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रठांजना थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान प्रतापगढ़ की ओर से एक बाइक आती हुई दिखाई दी। जिसने सामने पुलिस नाकाबंदी को देखकर भागने का प्रयास किया। जिसे पीछा कर पकड़ा गया।
पुलिस ने प्रतापपुरा निवासी गोपाल कृष्ण पाटीदार की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 45 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तस्करी के काम में ली जा रही बाइक और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।