On Gandhi Jayanti Kangana Ranaut Posted A Photo Of Lal Bahadur Shastri And Wrote- Father Of The Nation Is Not – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal:गांधी जयंती पर कंगना ने लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पोस्ट की, लिखा
अभिनेत्री कंगना रणौत
– फोटो : संवाद
विस्तार
गांधी जयंती पर हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद अभिनेत्री कंगना रणाैत की ओर से सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट वायरल हो गई है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोट में लिखा, ‘देश के पिता नहीं लाल होते हैं। धन्य हैं भारत मां के ये लाल।’ साथ ही उन्होंने नीचे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की फोटो लगाई गई है।
वीडियो संदेश में ये कहा
इसके साथ ही कंगना ने एक्स पर एक वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो संदेश में कंगना ने कहा कि स्वच्छता भी उतरी ही जरूरी है, जितनी आजादी। महात्मा गांधी की जयंती पर उनके इस दृष्टिकोण को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे लेकर जा रहे हैं। इस गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान की थीम स्वभाव स्वच्छता व संस्कार स्वच्छता है। यही हमारे भारत वर्ष की सही मायने में संपत्ति व धरोहर है। न केवल डिफेंस व इकॉनमी, बल्कि संस्कार व स्वभाव में भी हमारा देश सर्वश्रेष्ठ होना चाहिए ताकि हमारे देश की आने वाली पीढ़ी बुजुर्गों, बच्चों, महिलाओं व आत्म सम्मान के लिए संवेदनशील हो।
इस गांधी जी और शास्त्री जी जयंती को संकल्प लें स्वच्छता का #GandhiJayanthi #LalBahadurShastriJayanti pic.twitter.com/bgdixQeg4p
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 2, 2024