Published On: Mon, Jun 10th, 2024

OMA vs SCO: सुपर-8 की दौड़ से बाहर हुआ ओमान, स्कॉटलैंड ने सात विकेट से हराया, बढ़ी इंग्लैंड की मुश्किल


OMA vs SCO Result T20 World Cup 2024 Oman vs Scotland Match Key Highlights Records Analysis

ओमान बनाम स्कॉटलैंड
– फोटो : ICC/T20 World Cup

विस्तार


एक तरफ दुनिया भारत बनाम पाकिस्तान मैच में व्यस्त थी तो दूसरी तरफ, ओमान और स्कॉटलैंड मैच में बड़ा खेल हो गया। दरअसल, ओमान की टीम लगातार तीसरी हार के साथ सुपर- की दौड़ से बाहर हो गई है। ग्रुप बी की अंक तालिका में स्कॉटलैंड तीन मैचों में दो जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। उनके खाते में पांच अंक हैं। वहीं, ओमान का नेट रनरेट -1.613 हो गया है। हैरानी की बात यह है कि उनका अब तक खाता भी नहीं खुला है। 

ओमान की लगातार तीसरी हार

नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में स्कॉलैंड ने 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाए और सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। टी20 विश्व कप 2024 के 20वें मैच में स्कॉटलैंड ने जीत के साथ इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 

इंग्लैंड की मुश्किलों में हुआ इजाफा

दरअसल, हर ग्रुप से दो टीमें सुपर-8 में प्रवेश करेंगी। ओमान के खिलाफ जीत के साथ स्कॉलैंड शीर्ष पर पहुंच गया है। उनका अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है। अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतता है तो उनकी सुपर-8 में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं, अगर स्कॉटलैंड हारता भी है तो उसके चांस इंग्लैंड पर निर्भर होंगे। इंग्लैंड ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हं। इनमें एक मैच ड्रॉ रहा और एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ टीम के खाते में सिर्फ एक अंक है। अगर इंग्लैंड अपने दोनों मैच जीतता भी है तो उनके खाते में सिर्फ पांच अंक ही होंगे। हालांकि, नेट रनरेट में वह मात खा सकते हैं। 

ओमान की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओमान को पहला झटका 13 रन के स्कोरपर क्रिस सोल ने दिया। उन्होंने नसीम खुशी को आउट किया जो सिर्फ 13 रन बना सके। इसके बाद विकेटों का सिलसिला जारी रहा। कप्तान आकिब इलियास 16 रन, जीशान मकसूद तीन रन और खालिद काइल पांच रन बनाकर आउट हुए। ओमान की तरफ से प्रतीक अठावले और अयान खान के अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। दोनों ने क्रमश: 54 और 41* रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा मेहरान खान ने 13, रफी उल्लाह ने शून्य और शकील अहमद ने तीन* रन बनाए। स्कॉटलैंड के लिए साफयान शरीफ ने दो विकेट चटकाए जबकि मार्क वॉट, ब्रैड व्हील, क्रिस सोल और क्रिस ग्रीव्स को एक-एक सफलता मिली। 

स्कॉटलैंड की पारी

150 रन के लक्ष्य का पीछा करने पहुंची स्कॉटलैंड की शुरुआत अच्छी हुई थी। जॉर्ज मुंसी और माइकल जोंस के बीच पहले विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि, बिलाल खान ने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जोंस को मेहरान के हाथों कैच आउट करा दिया। वह एक चौके और दो छक्के की मदद से 16 रन बनाने में कामयाब हुए। इसके बाद मोर्चा ब्रैंडन मैक्कुलन ने संभाला। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए जॉर्ज मुसी के साथ 29 गेंदों में 65 रनों की तूफानी साझेदारी निभाई। मेहरान खान ने इस पार्टनरशिप को आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर तोड़ दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज मुंसी को शकील के हाथों कैच कराया। वह 20 गेंदों में 41 रन का निजी स्कोर बनाकर पवेलियन लौटे। टीम को तीसरा झटका रिची बेरिंग्टन के रूप में लगा जो सिर्फ 13 रन बना सके। इसके बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए मैथ्यू क्रॉस ने मैककुलन के साथ मैच जिताऊ साझेदारी निभाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे मैकुकल ने नौ चौके और दो छक्के की मदद से 61 रन बनाए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज क्रॉस ने दो छक्के लगाकर 15 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। दोनों बल्लेबाज इस मैच में नाबाद रहे। ओमान के लिए बिलाल खान, आकिब इलियास और मेहरान खान ने एक-एक विकेट चटकाया।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>