Old Volvos Removed From Delhi Route, 13 Routes Clubbed Due To Shortage Of New Ones – Amar Ujala Hindi News Live


एचआरटीसी वोल्वो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के बाद बीएस-6 बसों को ही प्रवेश देने के फैसले के बाद एचआरटीसी पुरानी वाेल्वो इस रूट से हटा दी हैं। 13 रूट क्लब करने का फैसला लिया है। निगम के पास मौजूदा समय में बीएस-6 सुपर लग्जरी बसों की कमी है। इसके चलते यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, साधारण बीएस-6 बसें पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें: Himachal Bhawan Delhi: अपफ्रंट प्रीमियम न देने पर हिमाचल भवन की संपत्ति अटैच करने के आदेश, जानें पूरा मामला
इसलिए साधारण बसें सामान्य रूप से संचालित होंगी। बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने बाहरी राज्यों की केवल स्वच्छ ईंधन संचालित इलेक्ट्रिक, सीएनजी अथवा बीएस-6 बसों को ही प्रवेश देने का निर्णय लिया है। दिल्ली सरकार के निर्णय के बाद निगम की कुल सुपर लग्जरी बसें क्लब कर संचालित की जाएंगी।
24 बीएस-6 वोल्वो खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। 13 रूट क्लब कर दिए गए हैं। – रोहनचंद ठाकुर, प्रबंध निदेशक