Oh My God…मिठाई की दुकान है या नाग-नागिन का मोहल्ला? एक ही जगह से निकले 25-30 किंग कोबरा
आशीष कुमार सिन्हा/किशनगंज. बिहार का किशनगंज जिला पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग से सटा हुआ है इसलिए यहां का मौसम भी काफी सुहावना रहता है. बोलचाल में लोग इसे ‘बिहार का दार्जिलिंग’ भी कहते हैं. खास तौर पर मानसून के दिनों में यहां का मौसम बेहद खुशगवार हो जाता है. लेकिन, इसके साथ ही एक खतरा भी मंडराने लगता है और वह है इस मौसम में जहरीले सांपों का सार्वजनिक स्थलों पर निकलना. इस बार तो हद ही हो गई क्योंकि यहां पहले तो चार-पांच सांप एक साथ दिखा, लेकिन जब संपेरों को बुलाया गया को खतरनाक ‘कोबरा कॉलोनी’ ही निकल आई. आगे जानते हैं कि आखिर यह ‘कोबरा कॉलोनी’ क्या है.
बिहार के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत बासबरी हाट में एक मिठाई की दुकान में से 25 से 30 किंग कोबरा सांप को निकाला गया है. एक साथ इतने सारे सांप और वह भी खतरनाक कोबरा को देख लोग जहां अचंभित हैं वहीं भयभीत भी हैं. जो भी इसे देखता वह एक बार जरूर हक्का-बक्का रह जाता. मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय कैसर नाम के एक शख्स की मिठाई की दुकान में लगभग चार से पांच सांप दुकान में रेंगते हुए दिखाई दिए. इसके बाद दुकान के मालिक और ग्राहकों में हड़कंप मच गया.
इस घटना की बात सुनकर मौके पर काफी भीड़ लग गई. इसी बीच दुकान के मालिक के ने सपेरों को बुलाया. इसके बाद सपेरों ने तीन से चार घंटे की कड़ी मशक्कत की और लगभग 25 से 30 सांप को रेस्क्यू कर प्लास्टिक के डिब्बों में बंद किया गया. हालांकि, सांप के निकालने से वह स्थान चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, इसे स्थानीय लोग ‘कोबरा कॉलोनी’ कहने लगे हैं. यहां यह बता दें कि इस मामले में किसी भी प्रकार की जान की क्षति नहीं पहुंची है.
वहीं, सपेरों ने लोगों को जागरूक करते हुऐ कहा कि इस प्रकार के जहरीले सांपों के काटने से किसी भी प्रकार के झाड़ फूंक के चक्कर में न पड़ें. सांप काटने से सीधा सदर अस्पताल में जाएं. सपेरे ने कहा कि हम खुद दंग हैं कि भला ऐसे आलिशान घर के दुकान में कैसे कोबरा का बच्चा मिल सकता है.
सपेरे ने कहा कि अगर एक कोबरा ने अंडा दिया है तो 30 से 35 और अगर 2 कोबरा के बच्चे रहे तो दोगुनी संख्या में सांप छिपे हो सकते हैं. बता दें कि मासून की बारिश पड़ते ही सांप बिलबिलाना शुरू कर चुके हैं. आए दिन सांप सार्वजनिक स्थानों में दिख रहे हैं ऐसे में लोगों को जागरूक और सतर्क रहने की जरूरत है.
Tags: Bihar News, Cobra snake, Snake fight, Snake Rescue, Snake rescue operation, Snake Venom
FIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 14:19 IST