Officials investigated three panchayats – अधिकारियों ने की तीन पंचायतों की जांच, मधुबनी न्यूज
ऐप पर पढ़ें
अंधराठाढ़ी, निज संवाददाता। अधिकारियों ने बुधवार को प्रखंड की तीन पंचायतों में चल रही योजनाओं की भौतिक जांच की। डीएम के आदेश के तहत एसपीजीआरओ, बीडीओ राकेश रौशन और सीओ प्रियदर्शनी की जांच टीम ने बुधवार को क्रमशः डुमरा, ननौर, देवहार पंचायतों की जांच की। जांच टीम ने इन पंचायतों में विद्यालय में बच्चों की उपल आंगनवाड़ी केंद्रों, जनवितरण प्रणाली की दुकानों, पीसीसी सड़क, जल-नल, गली-नाली आदि योजनाओं की जांच की। उन्होंने बताया कि जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंपा जाएगा।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।