Objectionable Post Against Rahul Gandhi On Social Media Case Registered In Himachal – Amar Ujala Hindi News Live

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर केस दर्ज करवाया गया है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में सदर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अमित कुमार की शिकायत पर यह कार्रवाई अमल में लाई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि एक्स पर द क्षत्रिय02 नाम के ट्विटर हैंडल से 20 अगस्त को फर्जी और आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करके उनकी छवि को आम लोगों के बीच खराब करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 336(4) और 356(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।