Nta Declared Neet (ug) Result Una Student Amandeep Kaur Scored 690 Out Of 720 Marks – Amar Ujala Hindi News Live
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने पांच मई को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित की गई नीट (यूजी) 2024 की परीक्षा का मंगलवार को परिणाम घोषित कर दिया। तय तिथि के करीब दस रोज पूर्व घोषित किए इस परिणाम के बाद छात्र लगातार एनटीए की वेबसाइट से अपने स्कोर कार्ड डाउनलोड करने में जुटे रहे।
नीट (यूजी)2024 के इस परिणाम में आधार पर ही टॉप मेरिट में रहने वाले छात्र-छात्राओं को देश के नामी मेडिकल कॉलेजों और राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिलेगा। इस परीक्षा में प्रदेश भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में हजारों की संख्या में विद्यार्थी अपीयर हुए थे। राजधानी शिमला में इस परीक्षा के लिए बनाए गए 11 केंद्रों में 4500 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। नीट यूजी-2024 की इस परीक्षा में जिला ऊना की छात्रा अमनदीप कौर ने 720 में से 690 अंक अर्जित किए। वहीं, शिमला के, वेदांत बेक्टा ने 686 अंक अजित कर सिद्धांत शर्मा ने 681 अंकों के साथ परीक्ष पास की, जबकि अक्षांश ने 680 अंकों के साथ नीट यूजी-2024 उत्तीर्ण की है।
ये है अमनदीप कौर का सपना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की नीट (यूजी)-2024 की परीक्षा में 690 अंक लेने वाली छात्रा अमनदीप कौर का सपना है कि वह देश के नामी ऑल इंडिया मेडिकल साइंसिज संस्थान में दाखिला ले। इसके लिए उसने रोजाना आठ से नौ घंटे अपनी बोर्ड परीक्षा की पढ़ाई के साथ तैयारी की है। सोशल मीडिया से दूर रहकर इंटरनेट का उपयोग सिर्फ पढ़ाई के लिए किया। दिन रात की इस मेहनत के बूते उसने यह मुकाम हासिल किया है। अमनदीप ने कहा कि उसकी इस सफलता के पिछे उनके माता-पिता और शिक्षकों का सहयोग है। उन्होंने हमेशा उसे आगे बढ़ने और अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया। अमरदीप कौर मूलत: ऊना जिला के बडेढ़ा की रहने वाली है।