NTA ने NEET पर दायर की नई याचिकाएं: राजस्थान हाईकोर्ट की याचिकाओं को ट्रांसफर करने की अपील की, आज CJI चंद्रचूड़ की बेंच करेगी सुनवाई

- Hindi News
- Career
- NEET Paper Leak Scam Update; CJI DY Chandrachud | Supreme Court NTA CBI
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

8 जुलाई को दिल्ली के जंतर मंतर पर छात्रों ने NTA के खिलाफ प्रदर्शन किया।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सुप्रीम कोर्ट में NEET मामले की सुनवाई को लेकर नई याचिकाएं दायर की है। एजेंसी ने राजस्थान हाईकोर्ट् में NTA के खिलाफ लगी सभी याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किए जाने की अपील है। आज सुप्रीम कोर्ट में CJI चंद्रचूड़, जस्टिस पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई करेगी।
इससे पहले 20 जून को NTA की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता, बॉम्बे और राजस्थान कोर्ट में एजेंसी के खिलाफ दायर हुई याचिकाओं की सुनवाई पर रोक लगाई थी। ये याचिकाएं एग्जाम में ग्रेस मार्क्स के खिलाफ दायर की गई थीं। अब NTA ने बची हुई याचिकाओं को ट्रांसफर किए जाने की अपील की है।
पेपर लीक, एग्जाम कैंसिल करने की याचिका पर सुनवाई 18 जुलाई को
कुल 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्जाम के फैसले के बाद 13 जून को सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स से जुड़ी सभी याचिकाओं को बंद करने का आदेश दिया था। वहीं, NEET पेपर लीक और एग्जाम कैंसिल किए जाने की याचिकाओं पर अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी।

सुप्रीम कोर्ट में CBI ने देरी से जमा किया NEET पर हलफनामा
सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने NEET मामले में CBI के हलफनामे को स्वीकार कर लिया है। दरअसल, NEET मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एग्जाम से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स से 10 जुलाई शाम 5 बजे तक रिपोर्ट मांगी थी।
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक CBI ने 11 जुलाई को कोर्ट में हलफनामा जमा किया था। रजिस्ट्री ने कहा था कि तय समय से देरी के बाद हलफनामा जमा करने को लेकर कोर्ट से चर्चा करें।
हालांकि, बेंच के जस्टिस जे बी पारदीवाला ने कहा कि उन्होंने CBI की रिपोर्ट जमा किए जाने की जानकारी है।
पी चिंदबरम बोले- शिक्षा मंत्री लें पेपर लीक की जिम्मेदारी
राज्य सभा सांसद पी चिदंबरम ने 14 जुलाई को NEET पर गड़बड़ियों के आरोप के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा मंत्री को पेपर लीक होने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
केंद्र सरकार को सिर्फ सेंट्रल लेवल पर होने वाली भर्ती परीक्षाओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
सेंट्रल लेवल पर ऐसी परीक्षाओं पर धांधली तो होगी ही। इस देश में एग्जाम सिस्टम से कई लोग जुड़े रहते हैं- एग्जाम देने वाले कैंडिडेट्स से लेकर ऐसे कई लोग हैं, जो इस सिस्टम से छेड़छाड़ कर सकते हैं। सरकार को अब इतने बड़े स्तर पर एग्जाम नहीं कराना चाहिए।

CBI कस्टडी में रहेंगे पेपर लीक में गिरफ्तार हुए 13 आरोपी
पटना हाईकोर्ट ने 12 जुलाई को NEET मामले में गिरफ्तार 13 आरोपियों को CBI की कस्टडी में भेज दिया है। पेपर लीक मास्टरमाइंड का करीबी रॉकी से भी कस्टडी में पूछताछ की जाएगी। पूरी खबर पढ़ें

CBI ने एक ही नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था
दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 12 जुलाई को NEET पेपर लीक केस में आरोपी गंगाधर गुंडे को जमानत दे दी। कोर्ट ने कहा कि CBI ने गंगाधर को गलत पहचान के आधार पर गिरफ्तार किया था।
CBI ने बिलकुल एक जैसे नाम होने की वजह से एन गंगाधर अप्पा की जगह गंगाधर गुंडे को 27 जून को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया था। वहीं, NEET पेपर लीक केस में ही महाराष्ट्र के लातूर से एन गंगाधर अप्पा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसे बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने NEET स्टेकहोल्डर्स से मांगा था जवाब
NEET विवाद पर स्टेकहोल्डर्स ने 10 जुलाई की देर शाम को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था। कोर्ट ने NEET विवाद से जुड़े 4 स्टेक होल्डर्स – NTA, CBI, केंद्र सरकार और रीटेस्ट की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं से रिपोर्ट मांगी थी।


38 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट कर रहा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में NEET-UG में गड़बड़ी को लेकर 38 याचिकाओं लगाई गई हैं। इनमें से 34 याचिकाएं स्टूडेंट्स, टीचर्स और कोचिंग इंस्टीट्यूट्स ने, जबकि 4 याचिकाएं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने लगाई हैं।

एग्जाम के 8 दिन बाद पेपर लीक की जांच के लिए याचिका दायर हुई
NEET कैंडिडेट शिवांगी मिश्रा ने 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में पेपर लीक की जांच करने को लेकर याचिका दायर की। इसके बाद NTA ने तय डेट से 10 दिन पहले 4 जून को ही एग्जाम का रिजल्ट अनाउंस कर दिया।



NEET से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें..
2023 में भी लीक हुआ था NEET का पेपर:आरोपी बोला- लेट मिला इसलिए नहीं बांट पाए, 2024 में सक्सेसफुल हुए

‘NEET 2023 एग्जाम के लिए भी हम लोगों ने कैंडिडेट्स से सेटिंग की थी, लेकिन टाइम से पेपर नहीं मिला।’ बिहार में NEET पेपर लीक के आरोपी नीतीश कुमार ने पुलिस रिमांड के दौरान ये बात कबूली है। आरोपी नीतीश ने ये भी बताया है कि 2023 की गलती से सबक लेते हुए NEET 2024 के पेपर लीक की तैयारी एक साल से चल रही थी। पूरी खबर पढ़ें
NEET में फर्जी अभ्यर्थी बना जोधपुर एम्स का स्टूडेंट सस्पेंड:बिहार पुलिस के नोटिस पर कार्रवाई हुई, डॉक्टर के बेटे की जगह दी थी परीक्षा

डॉक्टर के बेटे की जगह NEET देने वाले हुक्माराम को जोधपुर एम्स ने सस्पेंड कर दिया है। एम्स ने यह कार्रवाई बिहार के मुजफ्फपुर पुलिस के नोटिस पर की है। वह प्रयागराज (UP) के एक मशहूर डॉक्टर राजेश प्रसाद (RP) पांडे के बेटे राज पांडे की जगह बिहार के सेंटर पर एग्जाम देने बैठा था। पूरी खबर पढ़ें