Published On: Wed, Jul 24th, 2024

NTA: एनटीए के नाम पर हो रही धोखाधड़ी! नीट के अभ्यर्थियों को भी बनाया जा रहा शिकार, एजेंसी ने जारी की एडवाइजरी


NTA issued notice against impersonation of agency, its officials for NEET, other exams

एनटीए के नाम पर हो रही धोखाधड़ी की कोशिश!
– फोटो : Amar Ujala Graphics

विस्तार


NTA Warning: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने आम जनता को राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) और एनटीए द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं से संबंधित धोखाधड़ी के प्रति सचेत रहने के लिए चेताया है। दरअसल, ऐसा देखने में आया है कि कुछ बेइमान तत्व एजेंसी और उसके अधिकारियों का प्रतिरूपण कर रहे हैं। एनटीए ने अभ्यर्थियों को इस फर्जीवाड़े के प्रति आगाह किया है। परीक्षण एजेंसी ने NTA और NEET की आधिकारिक वेबसाइटों को भी सूचीबद्ध किया है।

Trending Videos

एनटीए ने एक बयान जारी कर लोगों को बताया कि कुछ लोग फर्जी वेबसाइट के जरिए एनटीए और उसके अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। बयान में कहा गया है, “कुछ बेईमान तत्व विभिन्न वेबसाइट के जरिए एनटीए और उसके अधिकारियों के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। कुछ अन्य लोग भी एनटीए अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं।”

एजेंसी ने जनता को सूचित किया कि वे नीट ओएमआर शीट में हेरफेर के मुद्दे में एजेंसी और उसके अधिकारियों के नाम का उपयोग करने वाले लोगों के प्रति सचेत रहें। एनटीए ने कहा “इसलिए जनता को इस तरह के प्रतिरूपण या NEET (UG)-2024 या NTA की किसी अन्य परीक्षा के मामले में OMR में हेरफेर से संबंधित किसी भी मुद्दे के लिए NTA और उसके अधिकारियों के नाम का उपयोग करने वाले लोगों के प्रति सचेत रहने के लिए सूचित किया जाता है।”

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था ने यह भी दोहराया कि एनटीए और एनईईटी की “वास्तविक” वेबसाइट क्रमशः nta.ac.in और exam.nta.ac.in/NEET/ हैं। बयान में आगे कहा गया है, “आम जनता को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से संबंधित नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट देखते रहें।”

एनटीए हाल ही में राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं जैसे कि नीट, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी नेट), कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में कथित पेपर लीक, कदाचार, धोखाधड़ी, प्रतिरूपण, स्थगन की घटनाओं को लेकर हमले के केंद्र में रहा है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>