{“_id”:”670fd1ddee694bcec0059665″,”slug”:”sanjoli-masque-demote-ration-shimla-news-c-19-sml1008-425820-2024-10-16″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shimla News: संजौली मस्जिद की तीन मंजिलें गिराने की अब धर्मशाला जाएगी फाइल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संजौली मस्जिद कमेटी ने इन मंजिलों को गिराने के लिए वक्फ बोर्ड को आवेदन पत्र लिखकर मंजूरी मांगी है। बोर्ड के शिमला दफ्तर में यह पत्र पहुंच गया है, लेकिन अब इसकी पूरी फाइल धर्मशाला भेजी जा रही है।
संजौली मस्जिद – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला की संजौली मस्जिद में बनी तीन अवैध मंजिलें गिराने की फाइल अब धर्मशाला जाएगी। संजौली मस्जिद कमेटी ने इन मंजिलों को गिराने के लिए वक्फ बोर्ड को आवेदन पत्र लिखकर मंजूरी मांगी है। बोर्ड के शिमला दफ्तर में यह पत्र पहुंच गया है, लेकिन अब इसकी पूरी फाइल धर्मशाला भेजी जा रही है। ऐसे में अब अगले हफ्ते तक ही अवैध निर्माण गिराने का काम शुरू हो पाएगा। वक्फ बोर्ड के प्रशासक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मशाला में तैनात हैं। ऐसे में इस आवेदन पर अंतिम मंजूरी धर्मशाला से ही मिलेगी। शिमला में तैनात वक्फ बोर्ड के संपदा अधिकारी कुतुबदीन ने कहा कि नगर निगम आयुक्त कोर्ट से अवैध निर्माण गिराने के आदेशों की कॉपी उन्हें मिल चुकी है।