Now Only Those Employees Who Are Efficient In Their Work And Are Needed By The Department Will Get Reappointme – Amar Ujala Hindi News Live

प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में सेवानिवृत्त कर्मियों की पुनर्नियुक्ति या पुनर्नियोजन के किसी भी प्रस्ताव को वित्त विभाग से पूर्व अनुमोदन प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है।

हिमाचल सरकार।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अपने काम में दक्ष और विभाग को जरूरत वाले पूर्व कर्मचारी को ही अब पुनर्नियुक्ति मिलेगी। प्रदेश सरकार ने विभिन्न विभागों में सेवानिवृत्त कर्मियों की पुनर्नियुक्ति या पुनर्नियोजन के किसी भी प्रस्ताव को वित्त विभाग से पूर्व अनुमोदन प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया है। सोमवार को वित्त विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर पुर्ननियुक्ति और नियुक्ति से संबंधित कानूनी और प्रक्रियात्मक दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने पर जोर देते हुए एक नया निर्देश जारी किया है। यह अधिसूचना हाल ही में आई उन टिप्पणियों के बाद आया है कि कुछ प्रशासनिक विभाग स्थापित आदेशों और दिशा-निर्देशों का पालन करने में विफल रहे हैं।