{“_id”:”6721b8b9026eebf570051415″,”slug”:”now-houses-will-be-built-one-meter-below-the-national-highway-in-the-himachal-2024-10-30″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हिमाचल: प्रदेश में अब नेशनल हाईवे से एक मीटर नीचे बनेंगे मकान, सरकार ने इस वजह से लिया फैसला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नियम मैदानी इलाकों में लागू नहीं होंगे। पहाड़ी क्षेत्रों में भी उन जगह पर नियम लागू किया जाएगा, जहां पहाड़ और हर भरे पेड़ होंगे।
नेशनल हाईवे से एक मीटर नीचे भवनों का निर्माण होगा – फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल के प्लानिंग और स्पेशल एरिया के पहाड़ी क्षेत्रों में अब नेशनल हाईवे से एक मीटर नीचे भवनों का निर्माण होगा। सरकार ने हिमाचल में वैली व्यू को बचाने के लिए यह फैसला लिया है। नियम मैदानी इलाकों में लागू नहीं होंगे। पहाड़ी क्षेत्रों में भी उन जगह पर नियम लागू किया जाएगा, जहां पहाड़ और हर भरे पेड़ होंगे। हिमाचल में देश-विदेश के पर्यटक पहाड़ों और हरी भरी वादियों को निहारने आते हैं, ऐसे में सरकार की ओर से प्राकृतिक सुंदरता को बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।