Published On: Wed, Oct 16th, 2024

Now Diploma Course In Agriculture And Horticulture Will Be Started In Iti – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला ब्यूरो, शिमला
Published by: Krishan Singh

Updated Wed, 16 Oct 2024 10:04 AM IST

राज्य सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कृषि और बागवानी से संबंधित उद्योगों में अभी बीएससी और एमएससी कृषि और बागवानी की पढ़ाई करने वालों को नौकरी देने में प्राथमिकता दी जा रही है। 

Now diploma course in agriculture and horticulture will be started in ITI

आईटीआई
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में जल्द ही कृषि और बागवानी विषय के डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने इस बाबत विभागीय अधिकारियों को पाठ्यक्रम तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं।  पशुपालन विभाग की मांग पर फार्म मैनेजमेंट कोर्स भी शुरू करने का फैसला लिया गया है। राज्य सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि कृषि और बागवानी से संबंधित उद्योगों में अभी बीएससी और एमएससी कृषि और बागवानी की पढ़ाई करने वालों को नौकरी देने में प्राथमिकता दी जा रही है।

Trending Videos

सरकार ने अब इन कंपनियों में इसी क्षेत्र में अन्य रोजगार पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए आईटीआई में भी कृषि और बागवानी आधारित डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का फैसला लिया है। पशुपालन विभाग के लिए फार्म मैनेजमेंट में भी कोर्स करवाने की पहल आईटीआई में की जाएगी। जल्द ही इन तीनों विषयों के पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे। मंत्री राजेश धर्माणी ने बताया कि बीते दिनों वो कर्नाटक के दौरे पर गए थे।  वहां चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जुटाई जा रही है। कर्नाटक दौरे पर गए अधिकारियों से एक सप्ताह के भीतर विस्तृत प्रस्ताव बनाने को कहा गया है। प्रस्ताव बनने के बाद मुख्यमंत्री से चर्चा कर कर्नाटक की योजनाओं को हिमाचल में भी शुरू करने की पहल की जाएगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>