Now All The Work Of The School Education Board Will Be Done On The Cloud – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![HPBOSE: क्लाउड पर होगा अब हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड का हर काम, तैयारियां जोरों पर Now all the work of the school education board will be done on the cloud](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/07/27/hpbose_af051ec0ba483c950af3fbf5367b8475.jpeg?w=414&dpr=1.0)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का कार्य जल्द ही क्लाउड पर शिफ्ट होगा। कार्य को क्लाउड पर शिफ्ट करने का 50 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। क्लाउड सिस्टम पर जाने से जहां बोर्ड से संबद्धता प्राप्त स्कूलों को राहत मिलेगी, वहीं परीक्षा परिणाम देखने और आवेदन करने वालों को भी साइट के हैंग से पेश आने वाली समस्याओं से भी सदा के लिए निजात मिलेगी। स्कूल शिक्षा बोर्ड से सरकारी सहित कई निजी स्कूल संबद्धता प्राप्त किए हुए हैं। जिसके चलते बोर्ड प्रबंधन के पास हर वर्ष हजारों विद्यार्थियों का डाटा पहुंचता है। यह अधिकतर ऑनलाइन ही रहता है। साइट पर डाटा अपलोड करने में दिक्कत पेश आती है।
दूसरी ओर शिक्षा बोर्ड जब भी रिजल्ट निकालता है, तो अभ्यर्थियों को अपना रिजल्ट देखने में सर्वर स्लो होने के कारण दिक्कतें होती हैं। इसके अलावा शिक्षा बोर्ड की ओर से जब अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे जाते हैं तो सर्वर के स्लो होने के कारण मुश्किल होती है। शिक्षा बोर्ड को बार-बार अंतिम तिथि में बदलाव करना पड़ता है। अब स्कूल प्रबंधन और अभ्यर्थियों को राहत पहुंचाने सहित बोर्ड के अन्य कार्यों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए क्लाउड पर शिफ्ट किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड में पिछले कुछ दिनों से छात्र हित में काफी बदलाव किए गए हैं। इसी कड़ी में बोर्ड की कार्यप्रणाली को भी क्लाउड बेस्ड बनाया जा रहा है, ताकि रिजल्ट और आवेदन करने के दौरान अभ्यर्थियों को खासी राहत मिलेगी।
क्या होता है क्लाउड
क्लाउड डाटा स्टोरेज एक ऑनलाइन सेवा है। इसमें डाटा को इंटरनेट के जरिये एक जगह पर स्टोर किया जाता है और फिर उस डाटा को कहीं से भी इंटरनेट से ही एक्सेस किया जा सकता है। यह एक विशेष प्रकार की वेब सेवा होती है जो डाटा को स्टोर करने और उसे सुरक्षित रखने की सुविधा प्रदान करती है। क्लाउड डाटा स्टोरेज से अपने डाटा को सुरक्षित रखने, उसे सुविधाजनक तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने और अन्य लोगों के साथ साझा करने की सुविधा प्रदान करता है।