Now a truck driver was brutally beaten up in Phalodi district VIDEO | ब्यावर के बाद फलोदी में ड्राइवर को बेरहमी से पीटा,VIDEO: किडनैप कर धोरों में ले गए, बेल्ट से ताबड़तोड़ वार किए – Jodhpur News

बेरहमी से बेल्ट से की गई पिटाई के निशान।
ब्यावर के बाद अब फलोदी जिले में भी एक ड्राइवर से बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। ड्राइवर का अपहरण किया गया और उसे यूरिन पिलाकर अमानवीय यातनाएं दी गई। आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जिसे लोगों में दहशत फैलाने के लिए वायरल कर दिया
.
मतोड़ा थानाधिकारी दाउद खान ने बताया- पीड़ित से पूछताछ में सामने आया है, उसका और आरोपियों के परिवार की लड़की का आटा-साटा में रिश्ता हुआ था, लेकिन किसी कारणवश ये रिश्ता टूट गया था। इसके बाद भी पीड़ित का उस लड़की से संपर्क बना रहा। उससे बातचीत करने को लेकर ही लड़की के घरवाले नाराज थे। घटना से पहले पीड़ित को उसी लड़की के मोबाइल से कॉल किया गया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस मामले में उसकी भूमिका है या नहीं। इसकी पड़ताल की जा रही है। देर रात एक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
श्रीलक्ष्मण नगर (चाडी) निवासी अशोक विश्नोई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसके भाई राजाराम का अपहरण कर न सिर्फ बेरहमी से मारपीट की गई, बल्कि उसे यूरिन पिलाकर अमानवीय यातनाएं दी गई। आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और लोगों में दहशत फैलाने के लिए इसे शेयर भी कर दिया।
बाइक से जाते समय घेरकर किया अपहरण
रिपोर्ट के अनुसार, 23 मई की रात करीब 11 बजे राजाराम अपनी बाइक से जोधपुर से श्रीलक्ष्मणनगर लौट रहा था। लाखेटा सरहद के भारतमाला पुलिया के पास पहले से घात लगाए बैठे श्रवणराम (निवासी लाखेटा) और उसके तीन साथियों ने राजाराम को घेर लिया। आरोप है कि मारपीट कर उसे जबरन कार में डालकर शिवनगर मतोड़ा के सुनसान रेतीले इलाके में ले जाया गया।
अमानवीयता की हदें पार
पीड़ित के भाई के अनुसार, वहां राजाराम के कपड़े उतरवाकर उसे निर्वस्त्र किया गया, हाथ बांध दिए गए और फिर उसे पेशाब पिलाया गया। इसके बाद लोहे की रॉड, पाइप, चमड़े के पट्टे से घंटों तक बुरी तरह पीटा गया। इस दौरान एक अन्य आरोपी वीडियो बनाता रहा। राजाराम ने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी।
लूटपाट और फिर मृत समझ कर फेंका
रातभर की यातना के बाद सुबह करीब 4 बजे आरोपी राजाराम को कृष्णनगर सरहद में एक पानी के हौद के पास मरा समझकर उसकी बाइक समेत फेंककर फरार हो गए। आरोपियों ने पीड़ित से 52,500 रुपए नकद, मोबाइल फोन से 6,000 रुपए, एक मोबाइल और तीन लाख रुपए की फिरौती की मांग की। धमकी दी गई कि पैसे नहीं दिए तो जान से मार देंगे या झूठे मामले में फंसा देंगे।
पुलिस ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश में छापेमारी
घायल अवस्था में राजाराम को जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थित बताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मतोड़ा थानाधिकारी दाउद खान ने बताया कि इस संबंध में रविवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।