Now 29 High And 25 Senior Secondary Schools Will Be Merged In Himachal – Amar Ujala Hindi News Live
उच्च शिक्षा निदेशालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में अब 29 हाई स्कूल और 25 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मर्ज होंगे। उच्च शिक्षा निदेशालय ने कम विद्यार्थी संख्या वाले इन स्कूलों का ब्योरा सरकार को भेज दिया है। अब इन हाई स्कूलों का दर्जा घटाकर मिडल होगा और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का दर्जा हाई किया जाएगा। हाई स्कूलों में 15 और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में 25 विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है। शिक्षा निदेशालय के इस प्रस्ताव पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में अंतिम फैसला होगा।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि कम विद्यार्थियों की संख्या वाले हाई और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों का दर्जा कम किया जाएगा। शिक्षा विभाग से इस बाबत प्रस्ताव मांगा गया है। जिन हाई स्कूलों में 15 से कम विद्यार्थी होंगे, उन्हें मिडल स्कूलों में लाया जाएगा। नवीं और दसवीं कक्षाओं को मिडल में शामिल किया जाएगा। जिन वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में 25 से कम विद्यार्थी होंगे, उन्हें हाई स्कूल में लाया जाएगा। यहां जमा एक और जमा दो कक्षा को हाई स्कूल में लाया जाएगा। उधर, शिक्षा मंत्री के निर्देशों पर उच्च शिक्षा निदेशालय ने कम विद्यार्थियों की संख्या वाले स्कूलों का ब्योरा एकत्र कर सरकार को भेज दिया है।
बता दें कि बीते माह ही सरकार ने पांच विद्यार्थियों से कम संख्या वाले 419 प्राइमरी और मिडल स्कूलों को मर्ज किया था। प्राइमरी स्कूलों को दो किलोमीटर और मिडल स्कूलों को तीन किलोमीटर के दायरे वाले स्कूलों में मर्ज किया गया। इसके अलावा शून्य विद्यार्थी संख्या वाले 99 प्राइमरी और मिडल स्कूलों को सरकार ने बंद भी किया है। अब कम विद्यार्थियों की संख्या वाले हाई और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों को मर्ज करने की तैयारी है।