Nine new Kendriya Vidyalayas will open in Rajasthan | राजस्थान में खुलेंगे नौ नए केंद्रीय विद्यालय: अकेले श्रीगंगानगर में दो नए केंद्रीय विद्यालय, नए सेशन में होंगे शुरू – Bikaner News

केंद्र सरकार ने देशभर में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का निर्णय किया है। इसमें नौ केंद्रीय विद्यालय राजस्थान के अलग-अलग आठ जिलों में खोले जाएंगे। श्रीगंगानगर में एक साथ दो केंद्रीय विद्यालय शुरू हो रहे हैं। नए केंद्रीय विद्यालयों में इसी सेशन में ए
.
राजस्थान के जिन जिलों में केंद्रीय विद्यालय शुरू हो रहे हैं, उनमें एयरफोर्स स्टेशन फलोदी, बीएसएफ सतराना श्रीगंगानगर, बीएसएफ श्रीकरणपुर श्रीगंगानगर, हिंडोन सिटी करौली, मेड़ता सिटी नागौर, राजसमंद, राजगढ़ अलवर, महुवा दौसा में स्कूल खुलने जा रहे हैं। नए केंद्रीय विद्यालयों में सेशन 2025-26 में एडमिशन शुरू हो जाएंगे। इन स्कूलों को स्थापित करने के लिए सरकार ने पांच हजार 872 करोड़ रुपए खर्च करेगी। जिसमें स्कूलों के लिए नए भवन बनाने के साथ ही टीचर्स की नियुक्ति की जाएगी।
देशभर में 1256 केवी स्कूल
वर्तमान में एक हजार 256 केंद्रीय विद्यालय है, जिसमें तीन विदेशों में खुले स्कूल शामिल है। भारत के अलावा मॉस्को, तेहरान और काठमांडू में भी भारत के सेंट्र्ल स्कूल संचालित हो रहे हैं। इन स्कूलों में तेरह लाख 56 हजार स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।
हर स्कूल में 960 एडमिशन
देशभर में शुरू हो रहे प्रत्येक नए स्कूल में 960 स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। ऐसे में कुल 8 हजार 640 नए स्टूडेंट्स को प्रवेश मिल सकेगा। आमतौर पर सेना और बीएसएफ एरिया के आसपास ही केंद्रीय विद्यालय खोले जाते हैं ताकि ट्रांसफर होने के बाद भी जवान और सैन्रू अधिकारियों के बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो।