NIA का 19 जगहों पर छापा, आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ठिकानों पर तलाशी

नई दिल्ली. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी साजिश मामले में देश भर के 8 राज्यों में 19 स्थानों पर तलाशी ली. असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात राज्यों में कई स्थानों पर की गई तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, सीडी, हार्ड डिस्क आदि सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए.
जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी शेख सुल्तान सलाह उद्दीन अयूबी उर्फ अयूबी नामक आरोपी के संदिग्धों/करीबी सहयोगियों के परिसरों में आरसी-13/2024/एनआईए/डीएलआई मामले से संबंधित तलाशी की गई. जिसे मामले में उसकी अपराधपूर्ण भूमिका के कारण गिरफ्तार किया गया था. अयूबी को इस साल अक्टूबर में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी प्रचार सामग्री का प्रसार करने और जैश-ए-मोहम्मद से प्रेरित होकर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जमात संगठन में भर्ती करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था.
‘अपनों’ के वार… एक दूसरे के आसरा बने राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे, इस तस्वीर के तो यही मायने हैं!
आज जिन स्थानों पर तलाशी ली गई, उनमें गोलपारा (असम), औरंगाबाद, मुंबई, अमरावती (महाराष्ट्र), झांसी, बरेली, देवबंद, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), सीतामढ़ी (बिहार), हुगली (पश्चिम बंगाल), बारामुल्ला, रियासी, बडगाम, अनंतनाग (जम्मू-कश्मीर), डूंगरपुर (राजस्थान) और मेहसाणा (गुजरात) शामिल हैं. मामले में आगे की जांच जारी है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी की आज की कार्रवाई में कोई गिरफ्तारी नहीं हु़ई है.
Tags: Al Qaeda terrorist organization, Global Terrorism, Nia raid
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 21:37 IST