Published On: Tue, Nov 5th, 2024

News Impact Education Minister Took Cognizance Of Sinyur High School Said Will Provide Sufficient Funds – Amar Ujala Hindi News Live – खबर का असर:सिंयुर हाई स्कूल पर शिक्षा मंत्री ने लिया संज्ञान, बोले


अमर उजाला में प्रकाशित खबर ‘भैंसों के तबेले में पढ़ाई… स्कूल भवन के लिए बीन बजा रहे ग्रामीण’ का शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने संज्ञान लिया है। उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशक से मामले की रिपोर्ट तलब की है। साथ में विभागीय अधिकारियों से इस प्रकार के मामलों में लापरवाही नहीं बरतने का आह्वान भी किया है।

loader

news Impact Education Minister took cognizance of Sinyur High School said will provide sufficient funds

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


जिला चंबा के भरमौर स्थित राजकीय उच्च विद्यालय सिंयुर को पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जाएगा। अमर उजाला में पांच नवंबर के अंक में शीर्षक ‘भैंसों के तबेले में पढ़ाई… स्कूल भवन के लिए बीन बजा रहे ग्रामीण’ से प्रकाशित खबर पर शिक्षा मंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा से रिपोर्ट तलब की है। खबर का लिंक

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अमर उजाला में प्रकाशित खबर से यह मामला उनके ध्यान में आया है। इस प्रकार के मामलों से पूरी शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठता है। ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों से इस प्रकार के मामलों में लापरवाही नहीं बरतने का आह्वान भी किया है।

दरअसल राजकीय उच्च विद्यालय सिंयुर में अव्यवस्थाओं का आलम है। रोजाना गाय-भैंसों के रंभाने की आवाज के बीच यहां 50 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। स्कूल भवन की मांग को लेकर स्थानीय ग्रामीण और अभिभावक सरकारी सिस्टम के सामने 35 साल से बीन बजा रहे हैं। लेकिन आज तक किसी के कान पर जूं नहीं रेंगी। अब खबर प्रकाशित होने के बाद स्कूल को नया भवन मिलने की आस जगी है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि स्कूल में हरसंभव सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। निदेशक की रिपोर्ट के आधार पर स्कूल की सूरत में बदलाव लाया जाएगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>