New Twist In The Shimla Mosque Dispute, The Muslim Paksh Wrote A Letter To The Mc Commissioner Demanding The R – Amar Ujala Hindi News Live – Shimla:मुस्लिम समुदाय अवैध ढांचा गिराने के लिए तैयार; हिंदू संगठन बोले
{“_id”:”66e298b9b03683891e0e97de”,”slug”:”new-twist-in-the-shimla-mosque-dispute-the-muslim-paksh-wrote-a-letter-to-the-mc-commissioner-demanding-the-r-2024-09-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shimla: मुस्लिम समुदाय अवैध ढांचा गिराने के लिए तैयार; हिंदू संगठन बोले- जमीन सरकारी, पूरा गिराएं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 12 Sep 2024 07:09 PM IST
मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के प्रधान मोहम्मद लतीफ व कमेटी ने नगर निगम शिमला के आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री के पास संजाैली मस्जिद में अवैध निर्माण को खुद हटाने के लिए आवेदन किया।
संजौली जामा मस्जिद के इमाम माैलाना शहजाद, मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के प्रधान मोहम्मद लतीफ। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली में मस्जिद में हुए अवैध निर्माण के मामले में नया मोड़ आ गया है। मुस्लिम समुदाय ने गुरुवार को नगर निगम आयुक्त को पत्र सौंपा और कहा वह अवैध निर्माण को हटाने को तैयार है। समुदाय ने निगम से निर्माण हटाने की मंजूरी मांगी है। इससे मामला सुलझता नजर आ रहा था लेकिन दोपहर में विश्व हिंदू परिषद ने पत्रकारवार्ता में कहा कि समुदाय का फैसला सराहनीय है, लेकिन जमीन सरकार की है। ऐसे में वह पूरा ढांचा गिराने या सरकार को इसे कब्जे में लेने की मांग करते हैं।
Trending Videos
गुरुवार सुबह मुस्लिम वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद लतीफ और इमाम जामा मस्जिद संजौली मोहम्मद शहजाद नगर निगम कार्यालय पहुंचे और आयुक्त भूपेंद्र अत्री को एक आवेदन साैंपा। इसमें उन्होंने मस्जिद में अवैध रूप से बनाई ढाई मंजिल को गिराने की अनुमति मांगी। वहीं एमसी आयुक्त भूपेंद्र कुमार अत्री ने कहा कि मुस्लिम पक्ष की ओर से अनुरोध किया गया है कि मस्जिद का जो हिस्सा अवैध है, उसे सील किया जाए। यदि एमसी कोर्ट का फैसला भी अवैध निर्माण हटाने के लिए आता है तो हम उसका स्वागत करेंगे। हम इस आवेदन का अवलोकन कर रहे हैं और आज ही फैसला लेने का प्रयास किया जाएगा।