Published On: Wed, Nov 27th, 2024

NEET UG: डमी कैडिंडेट बैठाकर नीट पास किया, एडमिशन लेने मेडिकल कॉलेज पहुंचा तो पकड़ाया; अब सीबीआई करेगी पूछताछ


Bihar News: Passed NEET UG by cheating; Caught while taking admission in Medical College of Purnia, CBI, GMCH

सीबीआई
– फोटो : पीटीआई

विस्तार


राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पूर्णिया में एडमिशन लेते वक्त फर्जीवाड़ा करते हुए एक छात्र पकड़ाया है। छात्र को उसके छपरा स्थित घर से सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी ने फर्जीवाड़ा कर नीट यूजी परीक्षा पास की। मेरिट लिस्ट के नाम आने के बाद राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पूर्णिया (Purnia GMCH) में एमबीबीएस के लिए एडमिशन लेने पहुंचा था। जीएमसीएच के प्राचार्य प्रो डॉ गौरीकांत मिश्रा ने बताया कि काउंसलिंग के दौरान जब उक्त छात्र नामांकन कि लिए आया था। उसके कागजातों की जांच के दौरान फर्जीवाड़ा की आशंका हो गयी थी। इसलिए उक्त छात्र से शपथपत्र लेकर उसकी नामांकन प्रक्रिया फ्रीज की गयी। इसके साथ ही बीसीईसीई को इस बारे में सूचित कर दिया गया। बीसीईसीई ने सीबीआई को पूरे मामले से अवगत कराया। इसके बाद उक्त छात्र के खिलाफ वारंट इश्यू किया और छात्र को छपरा स्थित उसके घर से सीबीआई की टीम अपने साथ ले गई।

अपने बदले किसी अन्य व्यक्ति को बैठाया था

बताया जाता है कि सीबीआई के घेरे में आये इस छात्र ने खुद परीक्षा नहीं दी थी। अपने बदले डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बैठाया था। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ गौरीकांत मिश्रा ने बताया कि उक्त छात्र द्वारा समर्पित किये गये कागजातों पर नामांकन के समय ही कॉलेज प्रशासन को शक हो गया था। उन्होंने बताया कि छात्र के एडमिट कार्ड पर चिपकायी गयी तस्वीर से उसके चेहरे का मिलान भी नहीं हो रहा था। इससे आशंका हो गयी थी कि उसकी जगह पर डमी परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है।

जीएमसीएच ने सीबीआई को सुपुर्द किये कागजात

सीबीआई के संज्ञान में मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने जीएमसीएच पूर्णिया से संपर्क साधा। सीबीआई के निर्देश पर पिछले हफ्ते ही जीएमसीएच पूर्णिया ने उक्त छात्र द्वारा राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में नामांकन के दौरान समर्पित किये गये उसके प्रमाणपत्रों को सीबीआई के दिल्ली स्थित कार्यालय को सुपुर्द किया। सीबीआई को सभी कागजातों को सौंपने के लिए कॉलेज प्रशासन ने अपने एक अधिकारी को दिल्ली भेजा था।बता दें कि  मुन्ना भाई के गिरफ्तार होने के बाद डमी परीक्षार्थी समेत कई घेरे में आ गये हैं। जानकारी के अनुसार, डमी परीक्षार्थी के पकड़ने के लिए सीबीआई सहित जिला प्रशासन की टीम कार्रवाई शुरू कर दी गयी है, जिसके बाद इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोग भी बेनकाब हो जायेंगे। इसलिए फिलहाल, पकड़े गये मुन्ना भाई के बारे में कई व्यक्तिगत जानकारी गोपनीय रखी गयी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>