{“_id”:”66f4128a605f4c758f0050bb”,”slug”:”ncmc-card-will-be-available-at-three-hrtc-counters-in-shimla-himachal-pradesh-2024-09-25″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”National Common Mobility Card: शिमला में एचआरटीसी के तीन काउंटरों पर मिलेगा एनसीएमसी कार्ड, लगेंगे इतने पैसे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एचआरटीसी ने इसके लिए शिमला में तीन काउंटरों में कार्ड की सुविधा बुधवार को शुरू की। लोग मालरोड शिमला, पुराना बस अड्डा और आईएसबीटी में 100 रुपये में यह कार्ड बनवा सकते हैं।
एनसीएमसी कार्ड – फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
Trending Videos
विस्तार
एचआरटीसी ने यात्रियों के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) की सुविधा शुरू कर दी है। एचआरटीसी ने इसके लिए शिमला में तीन काउंटरों में कार्ड की सुविधा बुधवार को शुरू की। लोग मालरोड शिमला, पुराना बस अड्डा और आईएसबीटी में 100 रुपये में यह कार्ड बनवा सकते हैं। एनसीएमसी कार्ड को इस तरह से डिजाइन किया जा रहा है कि यह प्रीपेड कार्ड के रूप में तो काम करेगा ही इसका उपयोग एटीएम कम डेबिट कार्ड के रूप में भी हो सकेगा।
Trending Videos
इसके अलावा यात्री इससे रेलवे ओर मेट्रों के किराये की अदायगी भी कर सकते हैं। ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य और एचआरटीसी पहला परिवहन निगम बन गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानी भी इस कार्ड के जरिये निगम की बसों में किराये का भुगतान कर सकेंगे। एचआरटीसी के मुताबिक शुरूआत में एनसीएमसी कार्ड शिमला लोकल की बसों में उपयोग किया जा सकेगा। अगले चरण में ये सुविधा हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के अन्य क्षेत्रों की बस सेवा में भी उपलब्ध करवाई जाएगी।