Published On: Fri, Jul 5th, 2024

Nawada News: बालू गोरखधंधे के हाई-प्रोफाइल रैकेट का भंडाफोड़, गया के चालान पर नवादा से हो रहा था अवैध खनन


Nawada News: Illegal mining of sand was being done from Nawada on the challan of Gaya

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नवादा में बालू के गोरखधंधा के करनेवाले हाई-प्रोफाइल रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। नवादा पुलिस ने फर्जी चालान के साथ बालू लदे तीन ट्रक के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ और जांच में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। 

जानाकरी के अनुसार गया के बालू चलान के नाम पर नवादा से बालू का उठाव किया जा रहा था। जिस बालू लदे ट्रकों का चालान पर बालू बेचा जा रहा था वह चालान ही फर्जी निकला। जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि गया के लाइसेंस धारी की आईडी से नवादा में बालू खनन हो रहा था। इसके पीछे एक बड़ा रैकेट काम कर रहा था और इस रैकेट ने अब तक लाखों रुपये के बालू का अवैध कारोबार किया है। इसके लिए बकायदा स्टॉक प्वाइंट बनाकर बालू की सप्लाई की जा रही थी। 

पुलिस ने बालू माफियाओं के ठिकाने से लैपटॉप और करीब 284 गाड़ियों से बालू सप्लाई संबंधी विवरण जब्त किया है। जांच के दौरान इसमें संलिप्त पाए जाने के बाद इसमें लिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार छह लोग नवादा, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय के रहने वाले हैं। नवादा पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी साझा की है। 

पुलिस के अनुसार बताया गया है कि 30 जून को हिसुआ थाना को सूचना मिली की ग्राम भदसैनी से तीन अवैध बालू लदे वाहन आ रहे हैं। सूचना सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु हिसुआ थाना की एक विशेष टीम रेपुरा पहुंची एवं भदसैनी के रास्ते की ओर आगे बढ़ी तो देखा भदसैनी के रास्ते से दो बालू लदे हाइवा एवं एक ट्रक आ रहे हैं, जिनमें बालू लदी थी।

गया के लाइसेंस धारी की आईडी से नवादा में हो रहा था बालू खनन

स्टॉक की छापेमारी कर की कार्रवाई जब्त तीनों वाहन से बालू परिवहन का चालान मांग किए जाने पर उनके द्वारा दिखाये गये चालान पर अनुज्ञप्ति संख्या- K-GAYA/5/2024 तथा K-GAYA/58/224 व अनुज्ञप्तिधारी का पता पाया गया। वाहन चालकों के द्वारा बताया गया कि ये लोग भदसैनी के पास स्थित मां लक्ष्मी क्रिएटिव स्टॉक से बालू लोड कर ला रहे थे। वहीं से उनको चालान भी मिला था। चालान के अनुसार इन लोगों को बालू लोड करना था परंतु ये लोग फर्जीवाड़ा करके भदसैनी से बालू लोड कर रहे थे। पुलिस जब भदसेनी स्थित मां लक्ष्मी क्रिएटिव स्टॉक की छापेमारी की गई तो वहां पर पुलिस को एक लैपटॉप बरामद हुआ, जिसमें गया के अनुज्ञप्तिधारी रंजीत कुमार का आईडी लॉग-इन था। वहां के ऑपरेटर से पूर्व के निर्गत चालानों का विवरणी दिखाने को कहा गया तो रंजीत एवं अन्य अनुज्ञप्तिधारी का चालान निर्गत पाया गया।

सरकारी खजाने में डाका

अवैध बालू के गोरख धंधे का बड़े शातिर तरीके से अंजाम दिया जा रहा था। गया के लाइसेंस धारी के लॉगिन अईडी से नवादा में चालान काटा जा रहा था और इसी के आधार पर नवादा जिले की सीमा के भीतर बालू खनन हो रहा था। यानि सरकारी खजाने में बिना एक रुपये जमा किए बड़े पैमाने पर बालू बेचा जा रहा था। अब गया के लाइसेंस धारी की लॉगिन आईडी पासवर्ड इन माफियाओं के हाथ कैसे आया या बड़ा सवाल है।

ये हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार लोगों में नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के पुनौल निवासी शंभू यादव का पुत्र पंकज कुमार, अकबरपुर थाना क्षेत्र के फुलमा निवासी केदार प्रसाद के पुत्र अजय सिंह, लखीसराय जिला के सूर्य गढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी स्वर्गीय किशन देव सिंह का पुत्र श्याम किशोर सिंह, नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के बिजवन पर निवासी रामविलास यादव का पुत्र संटू शेखपुरा जिला नाके सिरारी थाना क्षेत्र के कैथावा निवासी रामवृक्ष सिंह का पुत्र विकास कुमार शामिल हैं। 

दरअसल ये लोग सिंडिकेट बनाकर जालसाजी कर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के जरिए अवैध बालू का उत्खनन और परिवहन कर रहे थे। ऑपरेटर अनंत कुमार के व्हाट्सएप पर भी विभिन्न मोबाइल से चालान प्राप्त किया। अवैध बालू चोरी करने वाले व्यक्तियों की सूची और 284 गाड़ियों का जिक्र था। इस संदर्भ में हिसुआ थाना कांड संख्या-377/24 दिनांक-01.07.24 धारा-303(2)/ 317(2)/318(4)/336(3)/111 BNS दर्ज कर कांड में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दो अवैध बालू लदा हाइवा, अवैध बालू लदा एक ट्रक, चार एंड्राइड फोन, एक लैपटॉप बरामद किया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>