Natural Farming Khushhal Kisan Scheme: Farmers Will Get Rs 1500 Subsidy On Cycle Plough – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना: साइकिल हल पर किसानों को मिलेगा 1500 रुपये अनुदान Natural Farming khushhal kisan Scheme: Farmers will get Rs 1500 subsidy on cycle plough](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/10/19/natural-farming-scheme_7f370e89402427f099a2a0cf60954f9b.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना
– फोटो : अमर उजाला
प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सरकार की ओर से इस वर्ष साइकिल हल भी अनुदान पर मिलेगा। बाजार में इसका मूल्य दो हजार से 2,500 रुपये तक है। प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत इसमें विभाग की ओर से अधिकतम 1500 रुपये का अनुदान दिया जा रहा। यह सुविधा केवल प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना में पंजीकृत किसानों को मिलेगी।
इससे अलावा किसानों को इस योजना के तहत प्लास्टिक टब पर 500 रुपये, फव्वारे पर 350 और खेतों में येलो ट्रैंप सोलर लाइट पर अधिकतम 500 रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। इस हल को इसी वर्ष इस योजना में जोड़ा गया है। इसका फायदा यह है कि इससे छोटे खेतों की जुताई ही नहीं, बल्कि कृषि लागत भी कम हो जाती है।
यह मुख्य रूप से खेतों में लाइन स्वींग के लिए काम आता है। प्राकृतिक खेती कृषि-बागवानी की एक ऐसी अवधारणा है जिसमें रसायनों के प्रयोग को कम कर, देसी गाय के गोबर-मूत्र और स्थानीय वनस्पतियों पर आधारित आदानों का प्रयोग होता है।
प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के तहत पंजीकृत किसानों को इसी वर्ष से साइकिल हल अनुदान पर दिया जा रहा है। इसमें किसानों को अधिकतम 1500 रुपये का अनुदान मिलेगा। प्राकृतिक खेती में रोजगार और गरीब किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह पहल शुरू की है। -डॉ. मोहिंद्र सिंह भवानी, उप निदेशक, प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना