Published On: Wed, Jul 31st, 2024

National Girlfriend Day 2024: अगर गिफ्ट दे-देकर हो गए हैं बोर, तो प्रेमिका को खुश करने के लिए खुली हवा में कराएं सैर, दिन बन जाएगा खास


National Girlfriend Day 2024: अगस्त में फ्रेंडशिप-डे के अलावा प्यार करने वालों के लिए एक दिन और भी बेहद खास है. जी हां, वो दिन है 1 अगस्त. गर्लफ्रेंड को समर्पित यह दिन उन लड़कों के लिए बहुत ही खास होता है, जिनकी गर्लफ्रेंड होती है. ऐसे में आप अपनी लेडी लव के इस दिन को खास बनाने के लिए डिनर, मूवी, शॉपिंग और गिफ्ट देने का प्लान कर सकते हैं. आपका ये आइडिया स्योर उनके दिन को स्पेशल बना देगा. लेकिन, इन चीज़ों को करने से पहले आप उन्हें बाहर की सैर कराना न भूलें. इसके लिए उन्हें मनचाही लव प्वांट्स पर लेकर जा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ लव प्लेस के बारे में-

प्रेमियों जोड़ों को अपनी ओर खींचते हैं ये लव प्लेस

गोवा: कपल्स या प्रेमी जोड़ों के लिए गोवा सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन में से एक है. यहां नए कपल्स बीच पर एक दूसरे के साथ हाथों में हाथ डालकर आने वाले जीवन के सपने देखते हैं. यहां की लेट नाइट पार्टी, रंगीन रातें इस डेस्टिनेशन को खास बनाते हैं. बता दें कि, गोवा में कैलेंगुट बीच, अंजुना बीच, बागा बीच, वागाटोर बीच, सिंकेरियन बीच पालोलेम बीच कपल्स को दीवाना बना लेते हैं.

मनाली: फूलों के बगीचों, हरियाली और बहते झरने के बीच खुशी के पल बिताने के लिए मनाली बेस्ट ऑप्शन है. बर्फ की सफेद चादर ओढ़े कुल्लू की घाटी शानदार दिखती है. यह ऐसा डेस्टिनेशन है जहां खूबसूरत नेचर ही नहीं एक से बढ़ एक एडवेंचरस का भी मजा ले सकते हैं. आप गर्लफ्रेंड के साथ रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग, पर्वतारोहण और माउंटेन बाइकिंग जैसे एडवेंचर कर सकते हैं.

दार्जिलिंग: चाय बागानों के लिए तो फेमस प्रेमियों की पहली पसंद बना हुआ है. दार्जिलिंग को “क्वीन ऑफ हिल्स” भी कहा जाता है. अगर आप भी अपने दिन को खास बनाना चाहते हैं तो मनाली की सैर कर सकते हैं. जब पार्टनर के साथ टॉय ट्रेन में बैठकर यहां चाय के बागान, देवदार के जंगल, तीस्ता और रंगीन नदियों के संगम के खूबसूरत नजारे देखेंगें तो आपका सफर यादगार बन जाएगा.

श्रीनगर: श्रीनगर हमेशा से पहली कपल्स और प्रेमी जोड़ों के लिए पसंद रहा है. ये शहर झीलों और इसमें चलने वाली हाउसबोट के लिए जाना जाता है. यहां की डल झील में कमल के फूलों से सजे तैरते हाउस बोट आपको अपनी तरफ खींचेंगे. शादी शुदा जोड़े इन बोट में बैठकर अपने जीवन की नई शुरुआत करते हैं.

ये भी पढ़ें:  Friendship Day 2024: भारत में कब है मित्रता दिवस? इसे मनाने के पीछे की क्या है वजह, जानें महत्व और कैसे हुई शुरुआत

ये भी पढ़ें:  बरसात में तेजी से फैल रहा वायरल इंफेक्शन, हर घर में 1-2 लोग सर्दी-जुकाम से पीड़ित..! डॉक्टर से जानें कारण और बचाव

Tags: Lifestyle, Love, Lover girlfriend

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>