Naresh Chauhan Said The Govt Has Not Yet Taken Any Decision On Displaying The Identity Of Street Vendors – Amar Ujala Hindi News Live – Shimla:नरेश चौहान बोले


मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह के स्ट्रीट वेंडर्स के नाम प्रदर्शित करने संबंधी बयान पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान का कहना है कि कि अभी तक विधानसभा अध्यक्ष ने उद्योग मंत्री के नेतृत्व में एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी में कांग्रेस और भाजपा दोनों के विधायक हैं। कमेटी को रिपोर्ट दाखिल करनी है कि स्ट्रीट वेंडर्स को लेकर हमारी नीति क्या होनी चाहिए। उनकी रिपोर्ट आने के बाद कैबिनेट इस पर विचार करेगी और अन्य हितधारकों से चर्चा के बाद इस पर काम किया जाएगा।
सरकार ने अभी तक रेस्टोरेंट मालिकों के नाम और पहचान प्रदर्शित करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। राज्य सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। यह बिल्कुल गलत है कि हिमाचल प्रदेश में किसी यूपी मॉडल या योगी मॉडल की जरूरत है। हो सकता है कि एक मंत्री के तौर पर उन्होंने (विक्रमादित्य सिंह) अपने अधिकारियों से चर्चा की हो। वह भी उस कमेटी का हिस्सा हैं। नरेश चाैहान ने शुक्रवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अपनी स्थितियां हैं। कमेटी के सुझाव, लोगों के फीडबैक के आधार पर सरकार खुले दिल से इसमें फैसला करने वाली है। यह सही है कि हम इसके लिए नीति लाने वाले हैं। दूसरे राज्यों से काम करने के लिए हिमाचल आने वाले लोगों का रिकाॅर्ड रखा जाएगा, हिमाचल में सभी का स्वागत है।
#WATCH | Shimla: On Himachal Pradesh minister Vikramaditya Singh’s statement regarding eateries to display the names of owners, Naresh Chauhan, Principal Advisor (Media) to Himachal Pradesh Chief Minister says, “As of now, the Assembly Speaker has constituted a committee under… pic.twitter.com/AeOW3gBVRc
— ANI (@ANI) September 27, 2024