Published On: Sun, Jun 9th, 2024

Narendra Modi oath taking minister Gajendra Singh Shekhawat become special to PM


ऐप पर पढ़ें

रविवार शाम को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस मोदी कैबिनेट में कई पुराने मंत्रियों के साथ नए चेहरों को शामिल किया गया है। जोधपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार जीतकर आए गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। मोदी कैबिनेट 3.0 में मंत्री पद की शपथ लेने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत सादा जीवन जीने में यकीन रखते हैं। शेखावत अक्सर दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए दिखाई देते हैं। आइये जानते हैं कि राजस्थान से आने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत में ऐसी कौन सी बात है जिससे वह पीएम मोदी के खास बन गए हैं।

राजस्थान के साथ ही केंद्र में भाजपा के दिग्गज नेता माने जाने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत का जन्म जैसलमेर में हु था। उनका परिवार हमेशा से लोगों की सेवा से जुड़ा रहा है। गजेंद्र शेखावत के पिता जल संसाधन विभाग में अतिरिक्त मुख्य अभियंता के रूप में काम कर चुके हैं। यही कारण रहा कि बहुत कम उम्र में शेखावत लोगों की सेवा का करने लगे। अपने छात्र जीवन में ही शेखावत का जुड़ाव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से हो गया था। आरएसएस से जुड़ने के बाद शेखावत ने राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में शिक्षा को लेकर काफी काम किया। उन्होंने इस इलाके में 40 स्कूल और 4 हॉस्टल खोलने में बड़ी भूमिका निभाई।

कैसे बन गए नरेंद्र मोदी के खास

साल 2014 में जब भाजपा और नरेंद्र मोदी के नाम की प्रचंड लहर थी, तब गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया। इन चुनावों में शेखावत ने कांग्रेस की चंद्रेश कुमारी के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। सांसद चुने जाने के 3 साल के अंदर उनके नेतृ्त्व से प्रभावित होकर उनको केंद्र में भी जिम्मेदारी दी गई। 2017 में शेखावत को केंद्र की मोदी सरकार में कृषि राज्य मंत्री का पद सौंपा गया। इसके हुए 2019 के लोकसभा चुनावों में गजेंद्र सिंह शेखावत ने अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को मात दी। इसका इनाम भी गजेंद्र सिंह शेखावत को मिला। उन्हें जल शक्ति मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया। यह जिम्मेदारी मिलने के बाद शेखावत ने देश की जल नीतियों को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाई।

2024 के लोकसभा चुनावों में शेखावत को एक बार फिर से जोधपुर से भाजपा का टिकट दिया गया। इस बार भी शेखावत ने कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारदा को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराते हुए जीत की हैट्रिक लगाई। इस तरह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले गजेंद्र सिंह शेखावत का कद प्रदेश तथा केंद्र की राजनीति में बढ़ता गया। शेखावत को एक बार फिर से मोदी कैबिनेट में जगह मिली है। उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>