Published On: Thu, Jun 20th, 2024

Namo Bharat Train : गाजियाबाद के सभी RRTS स्टेशनों से इन 7 रूट पर मिलेगी बस सेवा, जानें डिटेल


मेरठ. एनसीआरटीसी ने नमो भारत के यात्रियों की लास्ट माइल कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए गाजियाबाद सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के साथ मिलकर गाजियाबाद के सभी आरआरटीएस स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक बस सेवा उपलब्ध कराई है. इसके लिए आरआरटीएस स्टेशनों के एंट्री-एग्जिट गेट के पास ही इन इलेक्ट्रिक बसों के लिए बस स्टॉप निर्धारित किए गए हैं. आरआरटीएस स्टेशनों के पास निर्धारित स्टॉप पर ये बस सेवाएं उपलब्ध होंगी, जिसकी मदद से यात्री बसों और नमो भारत ट्रेनों के बीच आसानी से यात्रा कर सकेंगे. अभी ये सुविधा गाजियाबाद के 7 अलग-अलग रूट के लिए उपलब्ध होगी. इन रूट्स पर लगभग 50 से अधिक इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं.

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री ‘आरआरटीएस कनेक्ट’ मोबाइल ऐप और आधिकारिक आरआरटीएस वेबसाइट (rrts.co.in) के माध्यम से इन इलेक्ट्रिक बसों के रूट्स और टाइम टेबल की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. फिलहाल साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर और दुहाई स्टेशनों को इन इलेक्ट्रिक बस के रूटों के साथ एकीकृत किया गया है. इसके साथ ही मुरादनगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशनों को भी इन सिटी बसों से जोड़ने के लिए बातचीत प्रगति पर है.

मंडोला, लोनी, दादरी के लोगों को मिलेगी सहूलियत
इन बसों के उपयोग से मंडोला, लोनी, दादरी और मसूरी आदि क्षेत्रों के निवासी अपने निकटतम आरआरटीएस स्टेशन तक पहुंचकर दिल्ली और मेरठ जैसे प्रमुख शहरी केंद्रों तक अधिक सुविधाजनक तरीके से पहुंच सकते हैं. इसके अलावा, एनसीआरटीसी ने यात्रियों की लास्ट माइल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की दिशा में साहिबाबाद और गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशनों पर ऑटो-रिक्शा, 2-व्हीलर बाइक टैक्सी के साथ-साथ 4-व्हीलर कैब आदि कैब सेवा प्रदान करने के लिए रैपिडो के साथ करार किया है.

एनसीआरटीसी लास्ट माइल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए आरआरटीएस स्टेशनों के पार्किंग क्षेत्रों में फास्ट ईवी (EV) चार्जर भी लगा रहा है. इससे इलेक्ट्रिक वाहनों और नमो भारत ट्रेनों दोनों का उपयोग बढ़ेगा. साहिबाबाद, गाजियाबाद और गुलधर स्टेशनों के आसपास 17 बस रूट की पहचान भी की गई है. इन रूट्स को यूपी-राज्य परिवहन प्राधिकरण द्वारा भी नोटिफाई किया गया है. ये रूट गाजियाबाद के स्थानीय निवासियों के लिए आवागमन को और आसान बना देंगे.

जून 2025 तक मेरठ तक दौड़ेगी नमो भारत
फिलहाल दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के साहिबाबाद और मोदी नगर नॉर्थ के बीच 34 किलोमीटर पर नमो भारत दौड़ती है. साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ कुल 8 स्टेशन शामिल हैं. दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के शेष हिस्सों पर निर्माण तेजी से आगे बढ़ रहा है. दिल्ली से मेरठ तक 82 किमी लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर पर जून, 2025 की निर्धारित समय-सीमा तक ट्रेनों का संचालन आरंभ करने का लक्ष्य है.

Tags: Ghaziabad News, Meerut news, UP news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>