Published On: Thu, Aug 15th, 2024

Nalanda: शौच के बाद पानी छूने गया अधेड़ नदी की तेज धार में बहा, SDRF टीम ने घटना स्थल से एक किमी दूर पाया शव


बिहार के नालंदा जिले में हादसा हुआ है। दरअसल, एक अधेड़ व्यक्ति शौच के बाद पानी छूने के लिए नदी किनारे गया। ऐसे में नदी की तेज धार में वह बह गया।


Nalanda man who went to touch water after defecation died after being swept away by strong current of river

मृतक के परिजन
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


नालंदा में नदी में डूबने से एक अधेड़ की गुरुवार को मौत हो गई। मामला मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिराइन नदी का है। मृतक की पहचान मानपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर गांव निवास स्वर्गीय भुवनेश्वर पासवान के पुत्र प्रताप पासवान (50) के रूप में की गई है।

Trending Videos

घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बुधवार को शौच के लिए नदी किनारे गए थे। जहां पानी छूने के क्रम में जिराइन नदी की तेज धार में बह गए और लापता हो गए। बुधवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की गई। लेकिन कहीं अता-पता नहीं चल सका। इसके उपरांत गुरुवार को आई एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को बरामद कर लिया। शव मिलने के उपरांत परिजनों में कोहरम मच गया। परिवार वालों के चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। मृतक अपने पीछे तीन बेटा एवं एक बेटी से भरा पूरा परिवार छोड़ गए।

वहीं, इस मामले में मानपुर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। घटना स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर शव को बिहटा से आई एसडीआरएफ की टीम के द्वारा बरामद किया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>