Nalanda: ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला को कुचला, भागने के क्रम में मोटरसाइकिल को भी रौंदा; एक की मौत

Nalanda: नालंदा में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार 2 व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मामला बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंभारी पुल के समीप का है। मृतका की पहचान बिन्द थाना क्षेत्र के बिन्द निवासी स्वर्गीय दामोदर पासवान की (62) वर्षीया पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गई है।

नालंदा में सड़क हादसा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घटना के संबंध में मृतका के परिजन ने बताया कि पार्वती देवी सड़क पार कर रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक जो रहुई की तरफ से सरमेरा की ओर जा रही थी। उसने कुचल दिया। वहीं भागने के क्रम में मोटरसाइकिल सवार को भी टक्कर मारते हुए ट्रक चालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए बिन्द प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय लोगों की मदद से भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
महिला खेत के काम को लेकर सड़क के दूसरी ओर जा रही थी। जबकि बाइक सवार बिहार शरीफ कोर्ट किसी काम से आ रहा था। वहीं इस घटना की जानकारी जैसे ही महिला के घर वालों को मिली परिजनों की चीख पुकार मच गई। परिवार वालों की चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। इस हादसे के बाद थोड़े समय के लिए आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई। वहीं इस मामले में बिन्द थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है एवं अज्ञात वाहन की पहचान में पुलिस जुट गई है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी