Published On: Thu, Jun 20th, 2024

Nalanda: आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया प्रेमी जोड़ा, लड़की के घर वालों ने युवक को जमकर पीटा: वीडियो हुआ वायरल


A couple was caught in an objectionable condition in Bihar Nalanda

जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल

विस्तार


वायरल हो रहा वीडियो दो दिन पूर्व मंगलवार का बताया जा रहा है। प्रेमी अपनी प्रेमिका से घर से 2 किलोमीटर दूर उसके गांव गया था। प्रेमी और प्रेमिका दोनों नाबालिग है। वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि किस प्रकार गली में किशोर पड़ा हुआ है और उसे भीड़ घेरे हुई है। किशोर के हाथ और पैर में रस्सी बंधा हुआ है। किशोर बिन्द थाना क्षेत्र के एक गांव का है। दोनों के बीच पिछले 1 साल से प्रेम प्रंसग चल रहा था। 

बताया जाता है कि प्रेमिका के बुलाने पर किशोर उससे मिलने मंगलवार के दिन उसके घर पहुंच गया था। जहां लड़की के घर वालों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद घर वालों ने पहले लड़की की पिटाई की इसके बाद किशोर के हाथ पैर को रस्सी से बांध दिया और उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद गली में लाकर हाथ पैर रस्सी से बंधे छोड़ दिया गया। जिसे भीड़ घेरे रही। किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दी इसके बाद पुलिस किशोर को बंधन मुक्त कराते हुए अपने साथ लेकर थाने चली गई।

क्या बोलें थानाध्यक्ष

वहीं इस मामले में सारे थाना अध्यक्ष धर्मेश कुमार गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक लड़के को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की जा रही है। इसके उपरांत तत्काल गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा गया। जहां लड़के को घेरकर कुछ लोग खड़े थे। लड़के के हाथ और पैर रस्सी में रस्सी बंधा हुआ था। इसके उपरांत भीड़ के चंगुल से हिरासत में लेते हुए उसे थाना लाया गया। जांच में यह बात सामने आई कि वह लड़की से मिलने के लिए गांव गया था। किसी पक्ष के द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ इसके बाद लड़के को थाना से छोड़ दिया गया। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>