Nagaur News: Overbridge Becomes Bridge Of Accidents, 5 Killed, One Seriously Injured In Two Road Accidents – Amar Ujala Hindi News Live


राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नागौर में सोमवार दोपहर बाद हुए दो अलग हादसे मैं कुल 5 व्यक्तियों की मौत हो गई। पहले हादसे में एक लग्जरी कार को ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया और करीब 100 मीटर तक घसीटकर ले गया। इससे कार में सवार जारोड़ा सरपंच प्रतिनिधि पांचाराम पुत्र सोहनलाल व रामस्वरूप पुत्र हजारीराम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाकर मृतकों के परिजनों को सूचना दी।
वहीं दूसरी घटना शाम को नागौर शहर के मानासर पुलिया के पास हुई, जहां एक मोटर साइकल लोक परिवहन सेवा बस के नीचे आ गई। हादसे में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस ने शवों को पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
गौरतलब है कि नागौर का मानासर चौराहे के पास बनाया गया नवनिर्मित ओवरब्रिज हादसों का ब्रिज बन गया है। आज हुए हादसे में बाइक सवार चार में से तीन लोगों की मौत हो गई। बाइक चला रहे पांचौड़ी थाने के देऊ गांव के शफी मोहम्मद की मौके पर मौत हो गई, वहीं घायल अवस्था में नागौर के जेएलएन अस्पताल में एक किशोरी और तीन साल के मासूम बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है। एक अन्य बाइक सवार महिला गुड्डी को गंभीर अवस्था में बीकानेर रैफर किया गया है। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया है।