Published On: Sat, May 24th, 2025

mysterious temple present at this place in Jaipur know unique faith


Last Updated:

जयपुर के चाकसू तहसील के कादेड़ा गांव में स्थित माता बगलामुखी का चमत्कारी मंदिर भक्तों की मनोकामनाएं 24-36 घंटे में पूरी करता है. यहां बिजनेस में सफलता और डिप्रेशन से मुक्ति के लिए पूजा होती है.

X

बंगलामुखी

बंगलामुखी माता 

हाइलाइट्स

  • जयपुर के कादेड़ा गांव में माता बगलामुखी का चमत्कारी मंदिर है.
  • यहां बिजनेस में सफलता और डिप्रेशन से मुक्ति के लिए हवन होता है.
  • प्रधानमंत्री मोदी की दीर्घायु के लिए यहां यज्ञ हो चुका है.

जयपुर:- जयपुर जिले के चाकसू तहसील में एक ऐसा चमत्कारी मंदिर मौजूद है, जहां कुछ घंटे में ही भक्तों की मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. मुराद पूरी होने पर कुछ भक्त यहां सोना-चांदी अर्पित भी करते हैं. यहां स्थापित मंदिर सैकड़ों साल पुराना है. यहां आने वाले भक्तों के अनुसार यह मंदिर बहुत चमत्कारी है. लोगों का मानना है कि जो भी भक्त यहां आता है, उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है. यह अद्भुत और चमत्कारी मंदिर चाकसू के कादेड़ा गांव में स्थित है, जो माता बगलामुखी को समर्पित है.

मांगी गई मन्नत पूरी करती हैं माता
भक्तों की मान्यताओं के अनुसार, अगर कोई सच्चे मन से इस मंदिर में माता बगलामुखी से इच्छा मांगता है, तो 24 से 36 घण्टे में पूरी होती है. जब भक्त की कोई भी इच्छा पूरी हो जाती है, तो यहां श्रद्धा और आस्था के साथ वापस माता के दरबार में जरूर पहुंचता है. मंदिर सेवकों के अनुसार, माता बगलामुखी दस महाविद्याओं में से आठवीं महाविद्या हैं, जिन्हें शत्रुओं को पराजित करने और वाकसिद्धि प्रदान करने वाली देवी माना जाता है. उनकी पूजा से जीवन के संकट और भय दूर होते हैं और शत्रुओं से मुक्ति मिलती है.

बिजनेस में सफलता और डिप्रेशन से मिलती मुक्ति 
मंदिर के महंत पीठाधीश्वर आशुतोष महाराज ने लोकल 18 को बताया कि बंगलामुखी माता के मंदिर में कई सालों से एक धुंआ जल रहा है. हर महीने की अष्टमी को इस मंदिर में विशाल हवन का आयोजन होता है, जिसमें बिजनेस में सफलता और डिप्रेशन से मुक्ति के लिए विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है. अष्टमी पर यहां राजस्थान ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु इस मंदिर में पहुंचते हैं.

इसके अलावा इस मंदिर में बुरी शक्तियों के नाश के लिए भी पूजा अर्चना की जाती है. इस मंदिर में होने वाला हवन मंदिर के महंत पीठाधीश्वर आशुतोष महाराज द्वारा किया जाता है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु के लिए इस मंदिर में बहुत बड़ा यज्ञ भी हो चुका है, जिसमें आसपास के गांवों के हजारों लोगों ने भी भाग लिया था.

homedharm

इस मन्नत वाली देवी के दरबार में लगा दीजिए अर्जी, चमत्कार देख रह जाएंगे हैरान!

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>