Published On: Thu, Aug 1st, 2024

Muzaffarpur: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा बोले, बिहार में अपराधियों को नहीं पनपने देंगे, पुलिस को है खुली छूट


Muzaffarpur: Deputy CM Vijay Kumar Sinha said, we will not allow criminals to flourish in Bihar

भाजपा की बैठक को संबोधित करते विजय कुमार सिन्हा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुजफ्फरपुर के एक निजी होटल में भाजपा कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा का बयान बिहार में अपराधी को पनपने नहीं दिया जाएगा, जो पनपेगा हमारी सरकार उसको साफ करेगी। हमने पुलिस और प्रशासन को खुली छूट दी है। अपराधी किसी भी सूरत में बक्शे नहीं जाएंगे।

Trending Videos

भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार सरकार में डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह कोई पूर्व की जंगलराज वाली सरकार नहीं है जो बिहार में अपराधी पनप जाए। बिहार के लोगों को हर तरह से सुरक्षित माहौल देना हमारा संकल्प है और इसको हम पूरा करेंगे। अपराधी को संरक्षण देने वाले लोग भी सुधर जाए वरना कर्रवाई की जद में वो भी आएंगे। फिर चाहे भू माफिया हो बालू माफिया हो या शराब के धंधे से जुड़े माफिया।

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दलों पर हमले करते हुए कहा कि हमारी सरकार सुसाशन वाली सरकार है। इसमें किसी भी अपराधी को पनपते नहीं दिया जाएगा। जो भी घटनाएं हुई हैं सरकार उसको लेकर के गंभीर है और हमारी सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे दी है कि वह अपराधियों के खिलाफ में कड़ी करवाई करे। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं को कहा कि सब संकल्प लें कि अपराधी को किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेंगे। न ही किसी को एमपी MLA बनने दें। इसके लिए सदन में बात करने के लिए हम सब तैयार हैं। बिहार की सरकार पूर्व की सरकार के जंगलराज को किसी भी तरह से नहीं बनने देगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>