MP Winter Session Live: शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, उपमुख्यमंत्री देवड़ा करेंगे बजट पेश; फिर हंगामे के आसार

08:55 AM, 17-Dec-2024
सोमवार को सत्र के पहले दिन की बातें
1- सत्र के पहले दिन प्रश्नकाल में केवल दो प्रश्न ही हो पाए।
2- विधायक सुरेश राज्य और विधायक जयवर्धन सिंह ने अपने क्षेत्र में हुए कार्यों को लेकर सवाल किए। इसके बाद प्रश्नकाल खत्म हो गया।
3- नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शून्यकाल में खाद संकट पर बात करना चाहते थे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश का मुद्दा उठा दिया, जिस पर कांग्रेस ने कहा- सरकार खाद संकट पर चर्चा ही नहीं करना चाहती। इसके बाद कांग्रेस ने हंगामा करते हुए वॉकआउट कर दिया।
4- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के माल्थोन के एक स्कूल में बच्चे के यौन शौषण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह की घटनाएं कई स्कूलों में हो रही हैं। अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के नाम पर व्यापार चल रहा है।
5- पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री से कहा, जो जवाब सदन में दिया जाए उसे चेक कर क्लियर कर लिया करें। ये नहीं कि अफसरों ने जो लिखकर दे दिया मंत्रीजी ने उसे मान लिया। मैं भी विधायक हूं।
विधानसभा से बाहर निकलने के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, भाजपा सरकार के संरक्षण में पूरे प्रदेश में कई लोग नकली खाद बेच रहे हैं। सरकार इसे रोके।
08:53 AM, 17-Dec-2024
MP Winter Session Live: शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, उपमुख्यमंत्री देवड़ा करेंगे बजट पेश; फिर हंगामे के आसार
मध्य प्रदेश विधानसभा का पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया है। कांग्रेस ने पहले ही दिन विधानसभा का घेराव कर सड़क पर अपनी ताकत दिखाई। वहीं, सदन के अंदर भी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विधायकों ने अपना विरोध दर्ज कर सदन के भीतर से वॉकआउट कर दिया था। बता दें कि कांग्रेस मप्र में किसानों के मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष को घेर रही है। इसी कड़ी में शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस विधायकों ने ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा की ओर कूच किया था, और तो और विधायकों ने अपने सिरों पर खाद की बोरी रखकर किसानों के लिए मोहन सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई थी।