Published On: Sat, Jul 13th, 2024

MP News: सतना में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मारी, मासूम समेत चार की मौत, तीन गंभीर घायल


MP News: Speeding truck hits car in Satna three killed and four injured MP Hindi News

सतना में दर्दनाक हादसे में चार की मौत।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चाल लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा मझगवां थाना क्षेत्र के भरगंवा मोड के सतना-चित्रकूट मार्ग पर शनिवार को हुआ है।

जानकारी अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने अर्टिगा कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई और सड़क से नीचे उतर गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, 22 साल की युवती ने सतना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

दर्दनाक हादसे के बाद ड्राइवर समेत कार की अगली सीट पर बैठे दो लोगों के शव गाड़ी में बुरी तरह फंस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा। ट्रक में बुरी तरह फंसी कार को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मंगाई गई। काफी देर के प्रयास के बाद कार को ट्रक से अलग किया गया और फिर शव बाहर निकाले गए।   

जानकारी के अनुसार सागर और दमोह से तिवारी और दुबे परिवार के सदस्य चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दौरान भरगवां मोड़ के पास सामने गलत साइड पर आ रहे ट्रक ने कार नंबर MP15CB4799 को टक्कर मार दी। हादसे में प्राची तिवारी पिता रजनीश तिवारी (22) निवासी दमोह, चंद्रभान तिवारी पिता वासुदेव तिवारी (45) निवासी नेहा नगर मकरोनिया सागर और सुदामा दुबे पिता भगवानदास दुबे (75) की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाओं के अलावा दर्श दुबे पिता अविनाश दुबे (10) और अक्षांत दुबे पिता अखिलेश दुबे (12) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अक्षांत की हालत भी नाजुक बनी हुई है। उसे सतना जिला अस्पताल से बिरला अस्पताल रेफर किया गया है। उधर, पुलिस ने केस दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। 

इलाज के दौरान मासूम की मौत

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 12 साल के अक्षांत दुबे की हालत लगातार नाजुक बनी हुई थी। डॉक्टर इलाज कर उसे बचाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन, इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अस्पताल में भर्ती दो महिलाओं और एक बच्चे दर्श का इलाज जारी है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>