Mp Lumbaram Choudhary In Abu Road Monthly Market Organized On Is Threatening Peace In City – Rajasthan News


सामूहिक व्यापार संगठन के सदस्यों ने सांसद लुंबाराम चौधरी से मिले।
विस्तार
सांसद लुंबाराम चौधरी बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर आबूरोड पहुंचे। इस दौरान सामूहिक व्यापार संगठन के बैनर तले व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात कर आबूरोड में हर महीने 14 तारीख को लगने वाले मासिक हाट बाजार को तत्काल प्रभाव से बंद करवाने की मांग की। साथ ही व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं की ओर भी उनका ध्यान आकर्षित किया गया।
सांसद लुंबाराम चौधरी से मुलाकात के दौरान व्यापारियों ने बताया कि आबूरोड के गांधीनगर क्षेत्र में हर माह 14 तारीख को मासिक हाट बाजार लगता है। इस बाजार में समीपवर्ती गुजरात के विभिन्न स्थानों से व्यापारी अपने उत्पाद बेचने के लिए आते हैं। इस मासिक हाट बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए आते हैं।
व्यापारियों का कहना है कि इस बाजार में पिछले काफी समय से असामाजिक गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिससे शहर की शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो गया है और आमजन में असुरक्षा का माहौल बन गया है। व्यापारियों ने ज्ञापन देकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस मासिक हाट बाजार को तत्काल प्रभाव से बंद करवाने की मांग की है।
साथ ही, व्यापारियों ने गांधीनगर समपार फाटक पर बने ओवरब्रिज पर शाम के समय अंधेरा होने के कारण गांधीनगर क्षेत्र के निवासियों को आवाजाही में होने वाली परेशानी का समाधान करने के लिए वहां पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने की भी मांग की। ज्ञापन में रेलवे प्रशासन द्वारा हाल ही में बाजार में आने वाले मार्गों पर टीनशेड लगाकर बंद करने पर आपत्ति जताते हुए इन मार्गों को पुनः खोलने की भी मांग की गई है। इस दौरान व्यापारियों की अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित कर राहत प्रदान करने की मांग की गई। इस अवसर पर सामूहिक व्यापार संगठन के अध्यक्ष सुकेश कुमार गोयल और महामंत्री ओमप्रकाश सैनी सहित अन्य व्यापारी भी मौजूद रहे।