Published On: Thu, Sep 26th, 2024

Mp Kangana Ranaut Said I Am With The Public Regarding Bijli Mahadev Ropeway – Amar Ujala Hindi News Live – Bijli Mahadev Ropeway:कंगना रणौत बोलीं


संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू।
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Thu, 26 Sep 2024 08:02 PM IST

बिजली महादेव रोपवे का खराहल और कशावरी फाटी के लोग विरोध कर रहे हैं। वहीं, अब मंडी की सांसद कंगना रणौत ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि देवता का आदेश ही सर्वोपरि है। 

MP Kangana Ranaut said I am with the public regarding Bijli Mahadev Ropeway

चंसारी गांव में लोगों को संबोधित करते हुए सांसद कंगना रणौत।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


बिजली महादेव रोपवे का एक तरफ केंद्रीय मंत्री ने शिलान्यास किया है। इसके लिए 283 करोड़ का बजट का प्रावधान भी है, लेकिन अभी तक इसका काम शुरू नहीं हो पाया है। बिजली महादेव रोपवे का खराहल और कशावरी फाटी के लोग विरोध कर रहे है।

Trending Videos

ग्रामीणों ने कई बार सड़कों पर उतरकर बिजली महादेव रोपवे के विरोध में प्रदर्शन भी किया है। अब मंडी की सांसद कंगना रणौत ने भी लोगों को आश्वासन दिया है कि देवता का आदेश ही सर्वोपरि है। रोपवे के मामले में वे लोगों के साथ हैं। कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए रोपवे में जुड़े हैं। कंगना रणौत बुधवार को खराहल घाटी के चंसारी गांव में देवता बिजली महादेव के दर्शनों के लिए पहुंचीं थीं। उन्होंने देवता के समक्ष शीश नवाया। वहीं खराहल के लोगों ने बिजली महादेव रोपवे के विरोध की मांग को एक बार फिर से सांसद कंगना रणौत के समक्ष रखा।

कंगना ने कहा कि जब यहां मिटटी के नमूने लेने के लिए आए थे तो मैंने खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन किया था। इसके बाद काम रुका है। उन्होंने कहा कि यहां गांव के लोग नहीं चाहते हैं कि यहां ऐसी चीज हो। उसके बाद काम रूक गया था। कुछ लोग रोपवे में निजी स्वार्थ के लिए जुड़े हैं। जब भी ऐसी स्थिति आएगी मैं गडकरी के पास जाने से नहीं हिचकिचाउंगी। देवता का आदेश ही सर्वोपरि है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>