Published On: Wed, Jul 17th, 2024

MP-राजस्थान समेत 9 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट: UP में 20 जिलों में बाढ़ के हालात, बिहार में दो दिन भारी बारिश नहीं


  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Update; Rainfall Alert | MP Rajasthan Mumbai UP Bihar Forecast

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश में कई जगह बारिश राहत ला रही है तो कहीं आफत बनकर बरस रही है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार 17 जुलाई को मध्य प्रदेश, राजस्थान, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और उत्तराखंड यानी 9 राज्यों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में 20 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। नेपाल बॉर्डर की नदियों के साथ ही गंगा भी उफनाई हैं। वाराणसी में गंगा के घाटों का संपर्क टूटने लगा है। गोरखपुर में राप्ती नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है।

इधर, बिहार में मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश का नहीं होने की बात कही है। इस कारण कई जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

10 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान
IMD ने 10 राज्यों तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

देश में बारिश की तस्वीरें…

केरल के कोच्चि में भारी बारिश हुई है। एक तरफ लोग पानी भरी सड़क से निकलने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं बच्चे पानी में खेल रहे हैं।

केरल के कोच्चि में भारी बारिश हुई है। एक तरफ लोग पानी भरी सड़क से निकलने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं बच्चे पानी में खेल रहे हैं।

कानपुर में गंगा उफान पर है। नदी के पास के गांवों में गंगा का पानी घुस चुका है। बाढ़ के पानी में डूबी एक झोपड़ी।

कानपुर में गंगा उफान पर है। नदी के पास के गांवों में गंगा का पानी घुस चुका है। बाढ़ के पानी में डूबी एक झोपड़ी।

बेतिया में लोग इस तरह से मचान बनाकर घर के बाहर बैठे हैं। घरों में पानी भर चुका है।

बेतिया में लोग इस तरह से मचान बनाकर घर के बाहर बैठे हैं। घरों में पानी भर चुका है।

रांची में बारिश में वाटर फॉल देखने पहुंचे लोग।

रांची में बारिश में वाटर फॉल देखने पहुंचे लोग।

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>