MP में मोहन मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार कल: कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत बनेंगे मंत्री; CM ने राज्यपाल से की मुलाकात – Madhya Pradesh News
श्योपुर की विजयपुर सीट से विधायक रामनिवास रावत रविवार को एक कथा में शामिल होने के बाद शाम को भोपाल के लिए रवाना हो गए। इधर, रविवार शाम को सीएम ने राज्यपाल से मुलाकात की।
मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव मंत्रिमंडल का दूसरा विस्तार कल यानी सोमवार को होने जा रहा है। इसमें कांग्रेस से बीजेपी में आए विधायक रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के अनुसार, राजभवन में सोमवार सुबह 9 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
.
इसे लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने रविवार शाम को राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगु भाई पटेल से मुलाकात की। उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राज्यपाल को जानकारी दी।
बताया जा रहा है कि रामनिवास रावत मंत्री पद की शपथ लेने के तत्काल बाद विधायक पद से इस्तीफा देंगे।
बता दें कि अभी मंत्रिमंडल में 4 पद खाली हैं। वर्तमान में डॉ. मोहन सरकार में 30 मंत्री हैं। मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं।
रविवार शाम को सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल से मुलाकात की।
विधायक रामनिवास रावत भोपाल के लिए रवाना
श्योपुर जिले के विजयपुर से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत रविवार को गणेश कॉलेज में भागवत कथा में शामिल होने के बाद शाम करीब 6 बजे अपने समर्थकों के साथ भोपाल के लिए रवाना हो गए। वे सोमवार को मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
रामनिवास रावत ने मीडिया से इस बारे में कोई चर्चा नहीं की। लेकिन उनके समर्थक उनके मंत्री बनने और शपथ ग्रहण के लिए भोपाल जाने की बात कह रहे हैं।
विधायक रामनिवास रावत रविवार को गणेश कॉलेज में आयोजित भागवत कथा में शामिल हुए।
रामनिवास रावत 30 अप्रैल को बीजेपी में आए थे
श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने 30 अप्रैल 2024 को कांग्रेस छोड़ी थी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी जॉइनिंग टोली के मुखिया नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में श्योपुर के एक कार्यक्रम में बीजेपी की सदस्यता ली थी।
श्योपुर के एक राजनीतिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रामनिवास रावत को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी।
कांग्रेस ने लगाई विधानसभा सदस्यता खत्म करने की पिटीशन
कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के पास रावत और बीना विधायक निर्मला सप्रे की सदस्यता खत्म करने के लिए पिटीशन लगाई है। अब 3 महीने के अंदर विधानसभा अध्यक्ष तोमर को इनकी सदस्यता के मामले में फैसला लेना होगा।
शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के दल ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस का विधायक होने के बावजूद बीजेपी जॉइन करने का ऐलान करने और चुनावी सभा में बीजेपी के मंच पर कांग्रेस छोड़ने की बात कहने वाले विधायकों की सदस्यता खत्म करने संबंधी पिटीशन उनके समक्ष दायर करते हुए ज्ञापन सौंपा।
इस पिटीशन के बाद अब रावत और सप्रे की सदस्यता खतरे में पड़ सकती है। ऐसे में या तो ये दोनों ही विधायक कांग्रेस विधायक पद से जल्द इस्तीफा देंगे या फिर विधानसभा अध्यक्ष इनकी सदस्यता खत्म करने का फैसला लेंगे।
कांग्रेस विधायक दल ने रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे की सदस्यता खत्म करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर पिटीशन दर्ज कराई थी।
अभी मंत्रिमंडल में किसके पास- क्या विभाग
3 दिसंबर 2023 को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आए थे। 8 दिन बाद 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद पर डॉ. मोहन यादव और दो उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, जगदीश देवड़ा का चयन किया गया। इसके 2 दिन बाद 13 दिसंबर को सीएम और दोनों डिप्टी सीएम ने शपथ ली। 12 दिन बाद 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। मंत्रिमंडल विस्तार के 5 दिन बाद 30 दिसंबर को मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें…
विधायक रामनिवास रावत ने छोड़ी कांग्रेस, बीजेपी में शामिल
श्योपुर की विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रामनिवास रावत ने कांग्रेस छोड़ दी है। रावत ने कहा, ‘हर किसी की इच्छा रहती है कि वह क्षेत्र की जनता के लिए कुछ करे लेकिन जितना विकास मैं चाहता था, नहीं करा पाया। अब बीजेपी में शामिल होकर क्षेत्र को प्रदेश की मुख्यधारा तक ले जाना चाहता हूं।’ पूरी खबर पढ़ें…
बीजेपी प्रत्याशी शाह के पास 70 तोला सोना, 20 किलो चांदी
छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे कमलेश शाह की संपत्ति पिछले 6 महीने में 46 लाख 50 हजार रुपए बढ़ी है, जबकि अचल संपत्ति नहीं बढ़ी है। वर्तमान में उन्होंने कुल संपत्ति 16 करोड़ 71 लाख 40 हजार रुपए बताई है, जबकि 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने कुल संपत्ति 16 करोड़ 24 लाख 90 हजार रुपए बताई थी। पूरी खबर पढ़ें…