MP-महाराष्ट्र समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट: केदारनाथ यात्रा 2 दिन रोकी गई; IMD बोला- अगस्त-सितंबर में 106% बारिश का अनुमान

- Hindi News
- National
- IMD Weather Update; MP Maharashtra Gujarat Rainfall Alert | Uttarakhand Rajasthan UP Monsoon Forecast
नई दिल्ली39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

देश के पूर्वी, पश्चिमी, मध्य और पूर्वोत्तर इलाकों मे मानसून खासा सक्रिय है। मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार (2 जुलाई) को 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, उत्तराखंड में केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोक दी गई है। राज्य में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट है। इसके चलते NDRF की 12 और SDRF की 60 टीमें तैनात की गई हैं। बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक राज्य में 11 लोगों की मौत हो गई है।
इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अगस्त और सितंबर में सामान्य से ज्यादा यानी 106% बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वोत्तर, पूर्वी भारत, लद्दाख, सौराष्ट्र, कच्छ, मध्य भारत के कुछ हिस्से और प्रायद्वीपीय भारत में सामान्य से कम बारिश की संभावना है।
मध्य प्रदेश में अगस्त के पहले ही दिन स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जो अगले 4 दिन तक बना रहेगा। मध्यप्रदेश में सीजन की 51% यानी 18.9 इंच बारिश हो चुकी है। यूपी में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो गया है। बीते 24 घंटे में 72 जिलों में 22.8 मिमी बारिश हुई। ये नॉर्मल से 175% ज्यादा है।

वायनाड में मरने वालों की संख्या 293 हुई
केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 293 हो गई हैं। 130 लोग अस्पताल में हैं, जबकि 240 से ज्यादा लोग आज तीसरे दिन भी लापता हैं। मौसम विभाग ने आज (गुरुवार को) फिर से वायनाड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने फिर से कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा जताया है। वहीं, आर्मी के जनरल कमांडर ऑफिसर मेजर जनरल वीटी मैथ्यू ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। अब हम केवल शवों को खोजने का काम कर रहे हैं। अगर हमें घरों में कोई फंसा मिलेगा तो उसे निकालेंगे। पूरी खबर पढ़ें…

देशभर से बारिश की फोटोज…

केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड से हुई तबाही के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। आर्मी ने बेली ब्रिज बना लिया है, ताकि लोगों को निकाला जा सके। वायनाड में 1 अगस्त को सामान्य से 11% बारिश कम हुई।

मंडी में बारिश के चलते व्यास नदी उफान पर है। यहां 1 अगस्त को सामान्य से 300% ज्यादा बारिश हुई।

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के चलते करीब एक किमी सड़क बह गई। रुद्रप्रयाग में 1 अगस्त को सामान्य से 16% ज्यादा बारिश हुई।

हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने के चलते घर का एक हिस्सा नदी में गिर गया। कुल्लू में 1 अगस्त को सामान्य से 453% ज्यादा बारिश हुई।

जयपुर में तेज बारिश के बाद सीकर रोड पर काफी पानी भर गया।

मध्य प्रदेश के मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। नदी का जलस्तर 437.30 मीटर पर पहुंच गया, जबकि खतरे का निशान 437.80 मीटर है।

श्रीनगर की डल झील में बारिश के दौरान बोट में घूमते लोग। हालांकि, यहां 1 अगस्त को सामान्य से 100% कम बारिश रिकॉर्ड की गई।
3 अगस्त को 4 राज्यों में 20 सेमी से ज्यादा बारिश का अलर्ट
- IMD के मुताबिक, 3 अगस्त को मध्य प्रदेश, कोंकण-गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में भारी से भारी बारिश (20 सेमी से ज्यादा) बारिश हो सकती है।
- उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, सौराष्ट्र, कच्छ में 12 सेमी से ज्यादा बारिश हो सकती है।
- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, केरल और तटीय कर्नाटक में 7 सेमी बारिश हो सकती है।

