MP: दतिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पांच की मौत, 19 घायल, रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे थे 40 लोग
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![MP: दतिया में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से पांच की मौत, 19 घायल, रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे थे 40 लोग MP Crime News: Five killed and 19 injured as tractor-trolley overturns in Datia](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/06/MP-दतिया-में-ट्रैक्टर-ट्रॉली-पलटने-से-पांच-की-मौत-19.0.jpeg)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां टैक्टर-ट्रॉली पलटने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 से अधिक लोग घायल हो गए। मरने वालों में तीन मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हादसे के समय टैक्टर-टॉली में करीब 40 लोग सवार थे। सभी रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने जा रहे थे, इस दौरान दुरसड़ा थाना क्षेत्र के जोरा मैथाना पाली गांव के पास सुबह करीब पांच बजे यह हादसा हो गया।
दतिया एसपी की ओर से जानकारी दी गई कि भांडेर थाना क्षेत्र के ग्राम कुरेथा और मैथाना- पाली की पुलिया के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य का जायजा लिया। घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा है, चिकित्सकों को सभी घायलों के बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए हैं।
खबर अपडेट की जा रही है।