Published On: Wed, Jun 26th, 2024

MP: आज ग्वालियर क्षेत्र में मानसून दे सकता है दस्तक, कई जिलों में आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी; जानें अपडेट


MP Weather Update Monsoon Prediction in Gwalior  Today, Rain Alert Issued in Several Districts

एमपी में मानसून की एंट्री
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि ऐसा ही मौसम अगले 3 दिन रहेगा। कहीं तेज आंधी चलेगी तो कहीं बारिश होने का अलर्ट है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से आंधी, बारिश और गरज-चमक का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इससे पहले मंगलवार को खजुराहो, सिवनी, उमरिया, बैतूल, भोपाल, धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, शाजापुर, आगर-मालवा में बारिश हुई। वहीं, रात में धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, हरदा, मंदसौर, खंडवा, गुना, राजगढ़, रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, नीमच, मुरैना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, बैतूल, नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, शाजापुर, इंदौर, देवास, दमोह, सिवनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, डिंडोरी समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा। रात में कहीं बारिश तो कहीं आंधी भी चली।

मानसून पहुंचने के बाद भी 43.6 डिग्री रहा तापमान

मध्य प्रदेश के 50 के करीब जिलों में मानसून पहुंच चुका है इसके बाद भी तापमान में गिरावट नहीं आ रही है कई जिलों में 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है। निवाड़ी का पृथ्वीपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां दिन का तापमान 43.6 डिग्री दर्ज किया गया। नौगांव, सीधी, सिंगरौली और बिजावर में पारा 40 डिग्री के पार रहा।

 

मध्य प्रदेश के इन जिलों में पहुंच चुका है मानसून

मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में मानसून में दस्तक दे दी है। प्रदेश में सबसे पहले 21 जून को 6 जिले- पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी और अनूपपुर जिलों में सबसे पहले मानसून पहुंचा था। वहीं 23 जून को 26 जिले- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सागर, दमोह, कटनी, उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, 25 जून को 17 जिले- झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर, शाजापुर, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा और मऊगंज जिलों में मानसून एंटर हुआ है।

प्रदेश के प्रमुख स्थानों का तापमान

प्रदेश की कुछ जिलों में भले ही बारिश हो रही हो,  लेकिन अधिकतम तापमान में थोड़ी बढ़त देखने को मिली है। निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में 43.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। छतरपुर में 40.8 सिंगरौली में 40.4 सीधी में 40.029 गांव में 40.01 ग्वालियर में 38.01 जबलपुर में 37.02 उज्जैन में 36.4 भोपाल में 36 और इंदौर में 34.02 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। प्रदेश में सबसे कम अधिकतम तापमान पचमढ़ी में 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है।

आज यहां बारिश, तूफान की चेतावनी

मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बैतूल अलीराजपुर झाबुआ धार इंदौर रतलाम जिलों में भारी से लेकर मध्यम बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 115.5 मिली मीटर तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा विदिशा भोपाल रायसेन सीहोर राजगढ़ नर्मदा पुरम हरदा बुरहानपुर खंडवा खरगोन बड़वानी उज्जैन देवास शाजापुर आगर मालवा मंदसौर नीमच गुना अशोकनगर शिवपुरी ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना शिवपुर कला सिंगरौली सीधी रीवा मऊगंज सतना अनूपपुर शहडोल उमरिया डिंडोरी कटनी जबलपुर नरसिंहपुर छिंदवाड़ा सिवनी मंडला बालाघाट पटना दमोह सागर छतरपुर टीकमगढ़ निवाड़ी मैहर पांढुर्णा जिलों में हल्की बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>